ETV Bharat / international

हांगकांग : अब लोकतंत्र समर्थक किताबें नहीं पढ़ पाएंगे लोग

हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के बाद चीन समर्थक कैरी लैम सरकार ने सार्वजनिक पुस्तकालयों से लोकतंत्र समर्थक किताबों के जारी कराए जाने पर रोक लगा दी है. अब हांगकांग में लोग लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा लिखी गई किताबें नहीं पढ़ पाएंगे.

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 6:57 PM IST

pro democracy books
लोकतंत्र समर्थक किताबें

हांगकांग : चीन समर्थक कैरी लैम सरकार ने असंतोष खत्म करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है. हांगकांग में वार्षिक लोकतंत्र समर्थक मार्च पर प्रतिबंध लगाने के बाद सरकार ने अपने नवीनतम कदम में सार्वजनिक पुस्तकालयों से लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा लिखी गई पुस्तकों को जारी कराए जाने पर रोक लगा दी है.

हांगकांग स्टैंडर्ड ने बताया कि सार्वजनिक पुस्तकालय की वेबसाइट में जोशुआ वोंग ची-फंग, स्थानीयवादी वान चिन और सिविक पार्टी के सांसद तान्या चान द्वारा लिखित कई किताबें अब उपलब्ध नहीं हैं.

जोशुआ वोंग ने ट्वीट किया, '#NationalSecurityLaw को लगाए जाने के एक हफ्ते से भी कम समय में, हांगकांग के सार्वजनिक पुस्तकालयों ने पुस्तकों को समीक्षा के तहत रखना शुरू कर दिया है और उन्हें उधार पर देने से प्रतिबंधित कर दिया है. इसमें मेरे द्वारा लिखी गई दो किताबें हैं, जो 2013 और 2015 में प्रकाशित हुईं.'

हांगकांग स्टैंडर्ड ने बताया कि चीन की अन्य पुस्तकें अब भी लोगों के लिए उपलब्ध हैं. वहीं 'ऑन द हांगकांग सिटी-स्टेट' और 'हांगकांग स्टेट-सर्वाइवर्स' अब लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इसी तरह, चीन विरोध पर लिखी गई तान्या चान की पुस्तक को समीक्षा के तहत रखा गया है जबकि उनकी अन्य पुस्तकें अब भी उपलब्ध हैं.

पढ़ें :- अपराध करने वाले 'कुछ लोगों' के लिए सख्त होगा हांगकांग सुरक्षा कानून : कैरी लैम

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कई लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता हांगकांग छोड़कर जा रहे हैं. लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता नेथन लॉ ने फेसबुक पर घोषणा की कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के बाद उन्होंने हांगकांग छोड़ दिया है.

वहीं चीन की सरकार ने विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के क्रियान्वयन के मद्देनजर हांगकांग में बनाई गई एजेंसी के प्रमुख के रूप में झेंग यानक्सियॉन्ग को नियुक्त किया है.

हांगकांग : चीन समर्थक कैरी लैम सरकार ने असंतोष खत्म करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है. हांगकांग में वार्षिक लोकतंत्र समर्थक मार्च पर प्रतिबंध लगाने के बाद सरकार ने अपने नवीनतम कदम में सार्वजनिक पुस्तकालयों से लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा लिखी गई पुस्तकों को जारी कराए जाने पर रोक लगा दी है.

हांगकांग स्टैंडर्ड ने बताया कि सार्वजनिक पुस्तकालय की वेबसाइट में जोशुआ वोंग ची-फंग, स्थानीयवादी वान चिन और सिविक पार्टी के सांसद तान्या चान द्वारा लिखित कई किताबें अब उपलब्ध नहीं हैं.

जोशुआ वोंग ने ट्वीट किया, '#NationalSecurityLaw को लगाए जाने के एक हफ्ते से भी कम समय में, हांगकांग के सार्वजनिक पुस्तकालयों ने पुस्तकों को समीक्षा के तहत रखना शुरू कर दिया है और उन्हें उधार पर देने से प्रतिबंधित कर दिया है. इसमें मेरे द्वारा लिखी गई दो किताबें हैं, जो 2013 और 2015 में प्रकाशित हुईं.'

हांगकांग स्टैंडर्ड ने बताया कि चीन की अन्य पुस्तकें अब भी लोगों के लिए उपलब्ध हैं. वहीं 'ऑन द हांगकांग सिटी-स्टेट' और 'हांगकांग स्टेट-सर्वाइवर्स' अब लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इसी तरह, चीन विरोध पर लिखी गई तान्या चान की पुस्तक को समीक्षा के तहत रखा गया है जबकि उनकी अन्य पुस्तकें अब भी उपलब्ध हैं.

पढ़ें :- अपराध करने वाले 'कुछ लोगों' के लिए सख्त होगा हांगकांग सुरक्षा कानून : कैरी लैम

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कई लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता हांगकांग छोड़कर जा रहे हैं. लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता नेथन लॉ ने फेसबुक पर घोषणा की कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के बाद उन्होंने हांगकांग छोड़ दिया है.

वहीं चीन की सरकार ने विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के क्रियान्वयन के मद्देनजर हांगकांग में बनाई गई एजेंसी के प्रमुख के रूप में झेंग यानक्सियॉन्ग को नियुक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.