ETV Bharat / international

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप से की मदद की अपील

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ट्रंप उन्हें चीन से आजाद कराने में मदद करें. पढ़ें पूरी खबर...

हांगकांग में प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:51 PM IST

हांगकांगः हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शहर में स्थित अमेरिकी दूतावास तक मार्च निकाला. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद की अपील की है.

हांगकांग में प्रदर्शन जारी

बता दें, हांगकांग के कॉजवे बे में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. इसके बाद हांगकांग पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया.

इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी बैनर लिए हुए थे. इन पर लिखा था, 'प्रेसीडेंट ट्रंप, प्लीज सेव हांगकांग' और 'मेक हांगकांग गेट्र अगेन'

गौरतलब है कि हांगकांग के नेतृत्व द्वारा प्रदर्शनकारियों की एक प्रमुख मांग मान लिए जाने के बावजूद विरोध प्रदर्शन लगातार 14वें सप्ताह जारी है. वहीं चीन दूसरे देशों को इस मामले में हस्तक्षेप न करने की बराबर चेतावनी दे रहा है.

चीन का कहना है कि हांगकांग के हालात विशुद्ध रूप से उसका आंतरिक मामला है. हांगकांग एक ब्रिटिश कॉलोनी रह चुका है, जिसे 1997 में चीन को सौंप दिया गया था.

अहम बात है कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने रविवार को अमेरिकी ध्वज लहराए और अमेरिका से अपील की है कि वह हांगकांग को चीन से आजाद कराए.

बता दें, प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास की तरफ शांतिपूर्वक बढ़ते हुए राष्ट्रपति ट्रंप से अपील की है कि वह अर्ध-स्वायत्त चीनी व्यवस्था से आजादी दिलाए. वहीं प्रदर्शन के दौरान दंगा तब भड़क गया जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक बाधित कर दिया और सबवे स्टेशन पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके साथ ही कई जगहों पर आग लगा दी.

पढ़ें-हांगकांग में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय समर्थन पाने की कोशिश

गौरतलब है कि हांगकांग सरकार ने पिछले हफ्ते विधेयक को वापसे लेने का ऐलान किया था. लेकिन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शहर में नेता के लिए चुनाव कराए जाएं और प्रदर्शनकारियों पर हो रही पुलिस की बर्बरता की जांच कराई जाए.

रविवार को प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन से आग्रह किया कि वह उनकी मदद करने के लिए हांगकांग लोकतांत्रिक और मानव अधिकार अधिनियम को पारित करें. आपको बता दें, विधेयक में हांगकांग और चीनी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंधों का प्रस्ताव दिया गया है.

हांगकांगः हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शहर में स्थित अमेरिकी दूतावास तक मार्च निकाला. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद की अपील की है.

हांगकांग में प्रदर्शन जारी

बता दें, हांगकांग के कॉजवे बे में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. इसके बाद हांगकांग पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया.

इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी बैनर लिए हुए थे. इन पर लिखा था, 'प्रेसीडेंट ट्रंप, प्लीज सेव हांगकांग' और 'मेक हांगकांग गेट्र अगेन'

गौरतलब है कि हांगकांग के नेतृत्व द्वारा प्रदर्शनकारियों की एक प्रमुख मांग मान लिए जाने के बावजूद विरोध प्रदर्शन लगातार 14वें सप्ताह जारी है. वहीं चीन दूसरे देशों को इस मामले में हस्तक्षेप न करने की बराबर चेतावनी दे रहा है.

चीन का कहना है कि हांगकांग के हालात विशुद्ध रूप से उसका आंतरिक मामला है. हांगकांग एक ब्रिटिश कॉलोनी रह चुका है, जिसे 1997 में चीन को सौंप दिया गया था.

अहम बात है कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने रविवार को अमेरिकी ध्वज लहराए और अमेरिका से अपील की है कि वह हांगकांग को चीन से आजाद कराए.

बता दें, प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास की तरफ शांतिपूर्वक बढ़ते हुए राष्ट्रपति ट्रंप से अपील की है कि वह अर्ध-स्वायत्त चीनी व्यवस्था से आजादी दिलाए. वहीं प्रदर्शन के दौरान दंगा तब भड़क गया जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक बाधित कर दिया और सबवे स्टेशन पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके साथ ही कई जगहों पर आग लगा दी.

पढ़ें-हांगकांग में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय समर्थन पाने की कोशिश

गौरतलब है कि हांगकांग सरकार ने पिछले हफ्ते विधेयक को वापसे लेने का ऐलान किया था. लेकिन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शहर में नेता के लिए चुनाव कराए जाएं और प्रदर्शनकारियों पर हो रही पुलिस की बर्बरता की जांच कराई जाए.

रविवार को प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन से आग्रह किया कि वह उनकी मदद करने के लिए हांगकांग लोकतांत्रिक और मानव अधिकार अधिनियम को पारित करें. आपको बता दें, विधेयक में हांगकांग और चीनी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंधों का प्रस्ताव दिया गया है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Hong Kong - 8 September 2019
++NIGHT SHOTS++
1. Various of police with riot equipment walking
2. Police line, media in background
3. Protesters wearing masks
4. Riot police at MTR (Mass Transit Railway) Causeway Bay station exit
5. Various of riot police walking down street
6. Various of riot police standing in street
7. Pan of police line to officer holding up banner reading (Cantonese and English): "You are i breach of the law. You may be prosecuted")
8. Various of riot police standing in street
9. Various of police advancing
10. Running shot following riot police running down street
11. Riot police walking
12. Police and media in street
13. Police around protester
14. Police and media in street
STORYLINE:
Hong Kong police moved in to disperse protesters in the Causeway Bay shopping district after thousands took to the city's streets on Sunday.
Demonstrators urged US President Donald Trump to "liberate" the semiautonomous Chinese territory during a peaceful march to the US Consulate, but violence broke out later in the business and retail district after protesters vandalized subway stations, set fires and blocked traffic.
Hong Kong has been rocked by three months of unrest sparked by a proposed law that would have allowed criminal suspects to be sent to mainland China for trial.
Many saw the extradition bill as a glaring example of the erosion of civil liberties and rights promised under a "one country, two systems" framework when the former British colony returned to Chinese rule in 1997.
Hong Kong's government promised this past week to formally withdraw the bill, but that failed to appease the demonstrators, who have widened their demands to include calls for direct elections for the city's leaders and an independent probe into alleged police brutality against protesters.
The unrest has become the biggest challenge to Beijing's rule since Hong Kong's return from Britain.
Beijing and the entirely state-controlled media have portrayed the protests as an effort by criminals to split the territory from China, backed by hostile foreigners.
Protesters on Sunday urged Washington to pass a bill, known as the Hong Kong Democratic and Human Rights Act, to support their cause.
The bill proposes sanctions against Hong Kong and Chinese officials found to suppress democracy and human rights in the city, and could also affect Hong Kong's preferential trade status with the US.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Sep 29, 2019, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.