इस्लामाबाद : पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने शनिवार को कहा कि अब उनकी पार्टी में शामिल होने का सबसे अच्छा समय है, क्योंकि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) में शामिल होने वाले 11 अन्य दलों ने उनका डर खत्म कर दिया है और वह इमरान खान के खिलाफ मैदान में उतर चुके हैं.
एक स्थानीय न्यूज चैनल के अनुसार मरियम नवाज ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि मुझे लगता है कि पीएमएल-एन में शामिल होने का यह सबसे अच्छा समय है, क्योंकि पीएमएल-एन और पीडीएम में शामिल होने वाले 11 दलों ने उनके डर को मिटा दिया है.
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि प्रतिबंधित होने के बावजूद नवाज शरीफ एकमात्र पाकिस्तानी व्यक्तित्व हैं, जिनकी आवाज पूरे पाकिस्तान में गूंज रही है.
उन्होंने कहा कि देश भर में लोग केवल एक आदमी की ओर देख रहे हैं, जो उनकी समस्याओं का समाधान कर सकता है.
उनका यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग- कायद ए आजम ग्रुप (पीएमएल-क्यू) के नेता शेख जाफर मंडोखेल ने पीएमएल-एन में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की थी.
यह डेवलपमेंट कराची में हाल ही में आयोजित सरकार विरोधी रैली के बाद हुआ है, जहां संयुक्त विपक्षियों के गठबंधन के बैनर तले राजनीतिक दलों, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने प्रधानमंत्री इमरान खान की 'कठपुतली' सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की. कराची में आयोजित इस रैली में हजारों लोगों ने रैली में भाग लिया.
रैली के बाद पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज के पति सफदर अवन को उनके होटल के कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया था. सफदर को अब जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
पढ़ें- इमरान और सेना की चेतावनी नहीं माना विपक्ष, होने जा रही क्वेटा रैली
वहीं दूसरी ओर पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (पीटीएम) के नेता मोहसिन डावर के शनिवार को क्वेटा पहुंचने के बाद जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर रोक लगाई गई, पीटीएम कार्यकर्ताओं के स्कोर ने शहर में एक विरोध प्रदर्शन किया.
मोहसिन की नजरबंदी शनिवार को विपक्ष के 11-पार्टी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की तीसरी सरकार-विरोधी रैली से एक दिन पहले हुई. एक ट्विटर पोस्ट में, उन्होंने कहा कि वे भयभीत नहीं होंगे और खामोश नहीं रखेंगे.
मोहसिन ने ट्वीट कर कहा कि एक बार फिर राज्य द्वारा हमारे अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है. मुझे नदीम अस्कर के साथ क्वेटा हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है, मैं सुरक्षा जोखिम के कारण यह बता रहा हूं. यह जोखिम केवल मेरे लिए सीमित क्यों हैं? हम इस तरह चुप नहीं रह सकते.