ETV Bharat / international

नेपाल में उड़ान से पहले रनवे पर फिसला विमान, तीन लोगों की मौत - बाबू तिवारी

नेपाल के लुकला हवाईअड्डे पर विमान हादसा होने की सूचना मिली है. हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है.

लुकला हवाईअड्डे पर घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 6:55 PM IST

काठमांडू: नेपाल के एवरेस्ट क्षेत्र में लुकला हवाईअड्डे पर एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना रनवे से उड़ान भरते समय वहां खड़े दो हेलीकॉप्टरों से टकराने से हुई. इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.

हादसा शनिवार को हुआ. काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार, यह घटना तब हुई जब विमान उड़ान भरने के लिए तैयारी करते समय रनवे पर फिसल गया.

नेपाल विमान हादसा. (सौ. ANI)

फिसलने के बाद विमान ने रनवे से करीब 30-50 मीटर दूर लुकला हेलीपैड पर खड़े हेलीकॉप्टरों को टक्कर मार दी.

अखबार काठमांडू पोस्ट ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवक्ता प्रताप बाबू तिवारी के हवाले से खबर प्रकाशित की है.

खबर में कहा गया है कि हेलीपैड पर तैनात सह-पायलट एस धुनगन और सहायक सब इंस्पेक्टर राम बहादुर खड़का की घटना में मौत हो गई.

अखबार ने बताया कि हादसे में घायल हुए सहायक सब इंस्पेक्टर रुद्र बहादुर श्रेष्ठ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

विमान उड़ा रहे कैप्टन आरबी रोकाया और मनंग एयर के कैप्टन चेत गुरुंग घटना में घायल हो गए. उनका ग्रांड अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

हादसे में विमान से टकराने के बाद मनंग एयर और श्री एयर के हेलीकॉप्टर को नुकसान हुआ है.

बता दें कि नेपाल के लुकला हवाईअड्डे को तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. इसे दुनिया का सबसे खतरनाक हवाईअड्डा भी माना जाता है.

लुकला हवाईअड्डे के खतरनाक होने का कारण इसका छोटा रनवे (मात्र 527 मीटर) और चुनौतीपूर्ण भू-भाग (terrain) है.

काठमांडू: नेपाल के एवरेस्ट क्षेत्र में लुकला हवाईअड्डे पर एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना रनवे से उड़ान भरते समय वहां खड़े दो हेलीकॉप्टरों से टकराने से हुई. इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.

हादसा शनिवार को हुआ. काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार, यह घटना तब हुई जब विमान उड़ान भरने के लिए तैयारी करते समय रनवे पर फिसल गया.

नेपाल विमान हादसा. (सौ. ANI)

फिसलने के बाद विमान ने रनवे से करीब 30-50 मीटर दूर लुकला हेलीपैड पर खड़े हेलीकॉप्टरों को टक्कर मार दी.

अखबार काठमांडू पोस्ट ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवक्ता प्रताप बाबू तिवारी के हवाले से खबर प्रकाशित की है.

खबर में कहा गया है कि हेलीपैड पर तैनात सह-पायलट एस धुनगन और सहायक सब इंस्पेक्टर राम बहादुर खड़का की घटना में मौत हो गई.

अखबार ने बताया कि हादसे में घायल हुए सहायक सब इंस्पेक्टर रुद्र बहादुर श्रेष्ठ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

विमान उड़ा रहे कैप्टन आरबी रोकाया और मनंग एयर के कैप्टन चेत गुरुंग घटना में घायल हो गए. उनका ग्रांड अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

हादसे में विमान से टकराने के बाद मनंग एयर और श्री एयर के हेलीकॉप्टर को नुकसान हुआ है.

बता दें कि नेपाल के लुकला हवाईअड्डे को तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. इसे दुनिया का सबसे खतरनाक हवाईअड्डा भी माना जाता है.

लुकला हवाईअड्डे के खतरनाक होने का कारण इसका छोटा रनवे (मात्र 527 मीटर) और चुनौतीपूर्ण भू-भाग (terrain) है.

ZCZC
PRI GEN INT
.KATHMANDU FGN6
NEPAL-LD CRASH
Co-pilot, 2 policemen killed in plane crash in Nepal
         Kathmandu, Apr 14 (PTI) A small passenger plane veered off the runway while taking off and hit two parked helicopters at Lukla airport in Nepal's Everest region on Sunday, killing a co-pilot and two policemen, officials said.
         The incident occurred as the plane - a Twin Otter belonging to Summit Air - with registration 9N-AMH skidded off the runway while preparing to take off and hit helicopters parked 30-50 metres from the runway, the Kathmandu Post reported.
         S Dhungana, co-pilot of the plane, and Assistant Sub-Inspector Ram Bahadur Khadka, who was stationed at the helipad, were killed in the incident, Tribhuvan International Airport spokesperson Pratap Babu Tiwari was quoted as saying by the paper.
         Assistant Sub-Inspector Rudra Bahadur Shrestha, who was injured in the crash and airlifted to Kathmandu, died while undergoing treatment at Grande Hospital, the paper said, citing hospital sources.
         Captain RB Rokaya who was flying the aircraft and Captain Chet Gurung of Manang Air, who was in the helicopter, were injured in the incident. They are receiving treatment at Grande Hospital and are said to be out of danger, it said.
         The aircraft had hit the helicopters of Manang Air and Shree Air.
         Lukla airport, also known as Tenzing-Hillary airport, is often referred to as one of the most difficult and dangerous airports in the world because of a short runway (527 metres) and challenging terrain. PTI
ZH
ZH
04141454
NNNN
Last Updated : Apr 14, 2019, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.