ETV Bharat / international

पाक सेना का विमान रावलपिंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोगों की मौत

पाकिस्तना के रावलपिंडि में एक विमान सोमवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में पांच सैन्यकर्मियों समेत 18 लोगों की मौत हो गई.

विमान दुर्घटनाग्रस्त.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 9:43 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना का एक छोटा विमान छावनी शहर रावलपिंडी के आवासीय इलाके में सोमवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में पांच सैन्यकर्मियों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पाकिस्तानी सेना का यह विमान मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 12 आम नागरिकों और चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई तथा पांच से छह घर तबाह हो गए.

सेना ने बताया कि दो पायलट समेत चालक दल के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई.

पाक सेना का विमान रावलपिंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त.

हालांकि, बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल लाए गए 18 मृतकों में 13 आम नागरिक तथा पांच चालक दल के सदस्य शामिल हैं.

रावलपिंडी के जिला आयुक्त अली रंधावा ने मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना सोमवार देर रात ढाई से पौने तीन बजे के बीच उस समय हुई जब प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक छोटा सैन्य विमान रावलपिंडी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

आईएसपीआर ने कहा कि बचावकर्मियों ने दुर्घटना के कारण लगी आग बुझाई और घायलों को रावलपिंडी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर लोग बुरी तरह जल चुके हैं.

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में 12 लोग घायल हुए हैं.

पढ़ें: पीएमएल-एन के 246 सदस्यों को नजरबंद करेगी पाक सरकार, जानें कारण

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अब भी पता नहीं चल सका है और राहत एवं बचाव कार्य सुबह तक पूरा कर लिया गया.

विमान जिस गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह बाहरिया नगर के रिहायशी इलाके के पास स्थित है. हादसे के तुरंत बाद भीषण आग लग गई जिसने इलाके के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

कुछ स्थानीय लोगों ने जलते घरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की.

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने विमान हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

विमानन सुरक्षा मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है जहां पिछले कुछ सालों में विमानों एवं हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें अक्सर सुनने को मिली हैं.

साल 2016 में पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइन्स (पीआईए) का एक विमान ऐबटाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो कर जल गया था. इसमें लोकप्रिय पॉप गायक से इस्लामी उपदेशक बने जुनैद जमशेद, उनकी पत्नी और चित्राल के उपायुक्त ओसामा वराइच समेत 48 लोग सवार थे.

वहीं, 2012 में भोज एअरलाइन का विमान बोइंग 737 लैंडिंग से ठीक पहले इस्लामाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 121 यात्रियों समेत चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

पाकिस्तानी सरजमीं पर हुआ सबसे बुरा विमान हादसा जुलाई 2010 का था जब एअरबस 321 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. विमान में सवार सभी 152 लोग दुर्घटना में मारे गए थे.

इसके अलावा 1992 में एक अन्य पाकिस्तानी विमान घातक हादसे का शिकार हुआ था जब एअरबस ए300 काठमांडू पहुंचने के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 167 लोग मारे गए थे.

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना का एक छोटा विमान छावनी शहर रावलपिंडी के आवासीय इलाके में सोमवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में पांच सैन्यकर्मियों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पाकिस्तानी सेना का यह विमान मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 12 आम नागरिकों और चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई तथा पांच से छह घर तबाह हो गए.

सेना ने बताया कि दो पायलट समेत चालक दल के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई.

पाक सेना का विमान रावलपिंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त.

हालांकि, बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल लाए गए 18 मृतकों में 13 आम नागरिक तथा पांच चालक दल के सदस्य शामिल हैं.

रावलपिंडी के जिला आयुक्त अली रंधावा ने मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना सोमवार देर रात ढाई से पौने तीन बजे के बीच उस समय हुई जब प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक छोटा सैन्य विमान रावलपिंडी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

आईएसपीआर ने कहा कि बचावकर्मियों ने दुर्घटना के कारण लगी आग बुझाई और घायलों को रावलपिंडी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर लोग बुरी तरह जल चुके हैं.

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में 12 लोग घायल हुए हैं.

पढ़ें: पीएमएल-एन के 246 सदस्यों को नजरबंद करेगी पाक सरकार, जानें कारण

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अब भी पता नहीं चल सका है और राहत एवं बचाव कार्य सुबह तक पूरा कर लिया गया.

विमान जिस गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह बाहरिया नगर के रिहायशी इलाके के पास स्थित है. हादसे के तुरंत बाद भीषण आग लग गई जिसने इलाके के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

कुछ स्थानीय लोगों ने जलते घरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की.

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने विमान हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

विमानन सुरक्षा मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है जहां पिछले कुछ सालों में विमानों एवं हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें अक्सर सुनने को मिली हैं.

साल 2016 में पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइन्स (पीआईए) का एक विमान ऐबटाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो कर जल गया था. इसमें लोकप्रिय पॉप गायक से इस्लामी उपदेशक बने जुनैद जमशेद, उनकी पत्नी और चित्राल के उपायुक्त ओसामा वराइच समेत 48 लोग सवार थे.

वहीं, 2012 में भोज एअरलाइन का विमान बोइंग 737 लैंडिंग से ठीक पहले इस्लामाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 121 यात्रियों समेत चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

पाकिस्तानी सरजमीं पर हुआ सबसे बुरा विमान हादसा जुलाई 2010 का था जब एअरबस 321 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. विमान में सवार सभी 152 लोग दुर्घटना में मारे गए थे.

इसके अलावा 1992 में एक अन्य पाकिस्तानी विमान घातक हादसे का शिकार हुआ था जब एअरबस ए300 काठमांडू पहुंचने के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 167 लोग मारे गए थे.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN20
PAK-LDALL CRASH
Pak Army plane crashes near Rawalpindi; 18 killed
By Sajjad Hussain
(Eds: Updates with toll, quotes, more details)
         Islamabad, Jul 30 (PTI) A small military plane of the Pakistan Army crashed into a residential area in the garrison city of Rawalpindi early Tuesday, killing 18 people, including five military personnel, officials said.
         The Pakistan Army Aviation aircraft on a routine training flight crashed in the suburbs of Mora Kalu village, killing 12 civilians and five crew members and destroying five to six houses, said the Inter-Services Public Relations (ISPR) - the media wing of the Pakistan Army.
         It said that all five crew members, including two pilots, were killed in the crash.
         However, a local rescue spokesman said that 18 dead bodies were brought to hospital that included 13 civilians and five crew members.
         District commissioner Rawalpindi Ali Randhawa told the media that the incident occurred between 2:30 to 2:40 am when a small military plane which was on a training mission crashed in Rawalpindi.
         Rescue teams of 1122 and Pakistan Army immediately reached the site and started the rescue operation.
         The ISPR said that rescue officials had extinguished the fire caused by the crash and moved the injured to various hospitals of Rawalpindi, where paramedics said most of the victims were badly burnt.
         At least 12 people wee injured in the accident, officials said.
         The cause of the crash is yet to be ascertained and the rescue operation was completed by the morning, they said.
         The village where the plane crashed is located close to the posh area of Bahria Town. Soon after the crash, a massive fire broke out that engulfed several houses in the locality.
         Some of the locals have also uploaded pictures of the burning houses on social media.
         President Arif Alvi and Prime Minister Imran Khan expressed their grief over the loss of lives in the aircraft crash.
         Pakistan has a poor air safety track record, with plane and helicopter crashes occurring frequently over the years.
         In 2016, a Pakistan International Airlines (PIA) plane carrying 48 people, including famous pop singer-turned-Islamic preacher Junaid Jamshed, his wife and Deputy Commissioner Chitral Osama Warraich, crashed and burst into flames in a hilly area near Abbottabad after facing engine problems.
         In 2012, a Bhoja Airline plane, a Boeing 737 carrying 121 passengers and six crew members, crashed near Islamabad just just before touchdown.
         The worst aviation tragedy on Pakistani soil came in July 2010 when an Airbus 321 passenger jet operated by the private airline Airblue crashed into hills overlooking Islamabad. The flight was coming from Karachi.
         All 152 people on board were killed in the accident, which occurred amid heavy rain and poor visibility.
         Another deadly civilian plane crash involving a Pakistani jet occurred in 1992 when a PIA Airbus A300 crashed into a cloud-covered hillside on its approach to the Nepalese capital Kathmandu, killing 167 people. PTI SH MRJ
ZH
ZH
07301700
NNNN
Last Updated : Jul 30, 2019, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.