पेशावर : देश की ताकतवर सेना की आलोचना को लेकर चर्चा में रहने वाले 27 वर्षीय पाकिस्तानी पश्तून अल्पसंख्यक नेता को कथित तौर पर सोमवार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारों की पैरोकारी करने वाले संगठन पश्तून तहाफूज मूवमेंट (पीटीएम) के प्रमुख मंजूर पश्तीन 18 जनवरी को खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान शहर में एक सभा में शामिल हुए थे और वहां उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि 1973 का संविधान मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन करता है.
पुलिस ने कहा कि उन्हें नौ अन्य पीटीएम कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार किया गया था.
खबर में कहा गया कि पीटीएम अशांत पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में सेना की नीतियों का आलोचक रहा है जहां हाल के वर्षों में आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया गया था जिसके कारण बड़े पैमाने पर विस्थापन हुआ और जबरन लोग गायब किये गए.
ये भी पढ़ें- जापान ने पाकिस्तान से की बौद्ध स्थलों के संरक्षण में मदद की पेशकश
अखबार के मुताबिक पीटीएम प्रमुख को आपराधिक धमकी, विभिन्न समूहों में वैमनस्यता बढ़ाने, आपराधिक साजिश और देश के गठन की आलोचना करना और संप्रभुता को खत्म करने की वकालत करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
एफआईआर में कहा गया है कि पश्तीन ने देश के बारे में आपत्तिजनक बयान भी दिया.