इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 23 से 25 अक्टूबर तक सऊदी अरब का दौरा करेंगे और रियाद में मिडल ईस्ट ग्रीन इनीशियेटिव (एमजीआई) सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे तथा सऊदी नेताओं से बातचीत करेंगे.
विदेश कार्यालय के बयान के अनुसार शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है. उसने कहा, 'प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री (शाह महमूद कुरैशी) और कैबिनेट के अन्य सदस्यों समेत एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा.'
एमजीआई सम्मेलन में प्रधानमंत्री जलवायु परिवर्तन के कारण विकासशील देशों के सामने आने वाली चुनौतियों पर अपना नजरिया साझा करेंगे तथा पर्यावरण संबंधी चुनौतियों के प्रकृति-आधारित समाधान के पाकिस्तान के अनुभवों को रेखांकित करेंगे.
यह पश्चिम एशिया में आयोजित होने वाला इस तरह का पहला सम्मेलन होगा.
इमरान खान पाकिस्तान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे तथा सऊदी अरब के प्रमुख कारोबारियों से बातचीत करेंगे.
पढ़ें : मानवाधिकारों पर 'चुनिंदा घोषणाएं अनैतिक' हैं : इमरान खान
(पीटीआई-भाषा)