इस्लामाबादः रावलपिंडी के पास सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 15 लोगों के मरने की खबर सामने आई है. मंगलवार को एक रेस्क्यू ऑफिसर ने यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि यह हादसा पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के शहर रावलपिंडी के एक रिहायशी इलाके में हुआ.
रेस्क्यू प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, एक छोटा विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
उन्होंने बताया कि, रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते हमने 10 नागरिकों समेत पांच चालक दल के सदस्यों सहित 15 शवों को निकाला है. जबकि 12 लोग घायल हैं.
आपको बता दें हादसा इतना भयावह था कि, सुलगते हुए विमान ने मलबे को काला कर दिया. विमान के पीछे के हिस्से पर सेना के निशान थे.
हादसे के चलते बचाव कर्मियों व सेना के जवानों ने दुर्गटनाग्रस्त इलाके के आस पास घेराबंदी कर दी है.
राहत और बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है.