ETV Bharat / international

पाकिस्तान विमान दुर्घटना में 15 लोगों की मौत - pakistan plane crash

पाकिस्तान के रावलपिंडी में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. दुर्घटना में तकरीबन 15 लोगों के मरने की खबर मिली है. पढ़ें पूरी खबर....

पाकिस्तान विमान दुर्घटना में 15 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:30 AM IST

इस्लामाबादः रावलपिंडी के पास सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 15 लोगों के मरने की खबर सामने आई है. मंगलवार को एक रेस्क्यू ऑफिसर ने यह जानकारी दी.

pakisatnetvbharat
ट्वीट (सौजन्य एएनआई)

गौरतलब है कि यह हादसा पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के शहर रावलपिंडी के एक रिहायशी इलाके में हुआ.

रेस्क्यू प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, एक छोटा विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

उन्होंने बताया कि, रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते हमने 10 नागरिकों समेत पांच चालक दल के सदस्यों सहित 15 शवों को निकाला है. जबकि 12 लोग घायल हैं.

आपको बता दें हादसा इतना भयावह था कि, सुलगते हुए विमान ने मलबे को काला कर दिया. विमान के पीछे के हिस्से पर सेना के निशान थे.

हादसे के चलते बचाव कर्मियों व सेना के जवानों ने दुर्गटनाग्रस्त इलाके के आस पास घेराबंदी कर दी है.

राहत और बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है.

इस्लामाबादः रावलपिंडी के पास सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 15 लोगों के मरने की खबर सामने आई है. मंगलवार को एक रेस्क्यू ऑफिसर ने यह जानकारी दी.

pakisatnetvbharat
ट्वीट (सौजन्य एएनआई)

गौरतलब है कि यह हादसा पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के शहर रावलपिंडी के एक रिहायशी इलाके में हुआ.

रेस्क्यू प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, एक छोटा विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

उन्होंने बताया कि, रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते हमने 10 नागरिकों समेत पांच चालक दल के सदस्यों सहित 15 शवों को निकाला है. जबकि 12 लोग घायल हैं.

आपको बता दें हादसा इतना भयावह था कि, सुलगते हुए विमान ने मलबे को काला कर दिया. विमान के पीछे के हिस्से पर सेना के निशान थे.

हादसे के चलते बचाव कर्मियों व सेना के जवानों ने दुर्गटनाग्रस्त इलाके के आस पास घेराबंदी कर दी है.

राहत और बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है.

ZCZC
PRI GEN INT
.RAWALPINDI FGN11
PAK-3RDLD CRASH
15 killed as Pakistani army plane crashes into residential area
         Rawalpindi, Jul 30 (AFP) Fifteen people were killed when a small army plane crashed into a residential area in the Pakistani city of Rawalpindi near the capital Islamabad, a rescue official told AFP early Tuesday.
         "A small plane crashed into a residential area. So far we have retrieved 15 dead bodies, including 10 civilians and five crew members," rescue spokesman Farooq Butt said, adding that a further 12 people had been injured.
         The smouldering, blackened wreckage of the plane, its tail fin bearing army markings, could be seen alongside two small buildings as rescue workers and military personnel cordoned off the area. (AFP)
SOM
SOM
07300659
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.