कराची: पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने एक कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक सभी कराची में तोड़-फोड़ या विध्वंस की साजिश रच रहे थे.
पाकिस्तान की पुलिस और खुफिया विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से पहले आतंकियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद रविवार देर शाम शुरू किए गए ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई.
ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान दो आतंकि भागने में भी कामयाब रहे.
पुलिस ने दावा किया है कि तीनों आतंकी कराची में किसी बडी़ घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
पढ़ें- कतर के अमीर को पाकिस्तान ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित
पुलिस ने घटनास्थल से आत्मघाती जैकेट, हथगोले और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.