इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने चीन से चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हैं. कोरोना संक्रमण से जूझ रही पूरी दुनिया में पाक भी शामिल है. पाकिस्तान में शुक्रवार तक 1,200 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
चीन ने गुरुवार को पाकिस्तान से दोनों देशों की सीमाएं एक दिन के लिए खोलने के लिए कहा था, ताकि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दवाएं और चिकित्सा आपूर्ति भेजी जा सके.
गवर्नर ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुख्य रूप से डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 200,000 साधारण फेस मास्क, 2,000 एन-95 फेस मास्क, पांच वेंटिलेटर, 2,000 टेस्ट किट और 2,000 मेडिकल सुरक्षात्मक कपड़े देने को कहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पाक में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,235 हो गई है. इनमें से सबसे अधिक 429 मरीज सिंध प्रांत से हैं.
इसके अलावा पंजाब प्रांत में 408, खैबर-पख्तूनख्वा में 147, बलूचिस्तान में 131, गिलगित-बाल्टिस्तान में 91, इस्लामाबाद में 27 और पीओके में 2 मरीज पाए गए हैं.
कोरोना : पाक ने मांगी मेडिकल सप्लाई की मदद, तो तैयार हुआ चीन, कहा- खोले सीमाएं
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 लोग स्वास्थ हो चुके हैं. इसके अलावा सात मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बुधवार को इस्लामाबाद के भारा खाहू कस्बे में कई मामलों के सामने आने के बाद इलाके को सील कर दिया गया था. इससे पहले, शहर के मर्दन इलाके को भी सील कर दिया गया था.