इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) में पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाहियों का 'राजनीतिकरण' करता रहा है.
विदेश कार्यालय ने यह बयान तब जारी किया है जब गुरूवार को भारत सरकार ने कहा कि वह वैश्विक निगरानी संस्था द्वारा तैयार की गई आतंकियों की वित्तपोषण सूची में पाकिस्तान का दर्जा घटाने की मांग कर रही है.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरूवार को कहा था कि भारत वैश्विक धनशोधन एवं आतंकी वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था से कहेगा कि वह पाकिस्तान को उन देशों की काली सूची में डाल दे जो वित्तीय अपराध रोकने में अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाने में नाकाम रहे हैं.
पढ़ेंः अजहर मसूद पर प्रतिबंध : UNSC की अधिसूचना में सभी आतंकी गतिविधियां व्यापक रूप से शामिल हैं
जेटली ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा था, 'हम चाहते हैं कि एफएटीएफ की सूची में पाकिस्तान को डाउनग्रेड कर दिया जाए.'
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, 'बयान फिर से पाकिस्तान की इन दीर्घकालिक चिंताओं की पुष्टि करता है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ इस तकनीकी मंच का राजनीतिकरण कर रहा है.'
एक बयान में कहा गया, 'भारत ने पहले भी एफएटीएफ की कार्यवाहियों के राजनीतिकरण के कई प्रयास किए हैं.'