इस्लामाबाद : पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख मुजाहिद अनवर खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उभरते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में पाकिस्तान और चीन के सशस्त्र बलों के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता है.
उन्होंने यह बात दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच वार्षिक संयुक्त युद्धाभ्यास 'शाहीन-9' के समापन अवसर पर कही. इस अवसर पर पाकिस्तान में चीन के राजदूत नोंग रोंग भी मौजूद थे.
खान ने कहा कि उभरते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में पाकिस्तान और चीन के सशस्त्र बलों के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हर गुजरते वर्ष के साथ पाकिस्तान और चीन की दोस्ती मजबूत हुई है.
इस अवसर पर चीनी राजदूत ने कहा कि दोनों देशों की वायुसेनाओं ने इस युद्धाभ्यास में विभिन्न तरह के युद्ध माहौल में कई तरह की उपलब्धियां अर्जित की हैं.
यह पूछे जाने पर कि दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच युद्धाभ्यास क्या भारत को कोई संदेश देने के लिए है, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने इस सप्ताह के शुरू में मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि यह 'नियमित कवायद' का हिस्सा है.
पढ़ें-रेल परियोजना के लिए कर्ज से पहले गारंटी दे पाकिस्तान : चीन
उन्होंने कहा था कि युद्धाभ्यास किसी तीसरे देश के खिलाफ नहीं है और भारत को इसे इसी तरीके से देखना चाहिए.