बीजिंग : दक्षिण-पूर्वी चीन में एक राजमार्ग पर एक तेल टैंकर में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. हादसे में आस-पास की इमारतों को काफी नुकसान हुआ है.
वेनलिंग शहर में हुए इस विस्फोट के बाद 132 लोगों को आपातकालीन चिकित्सा दी जा रही हैं.
बता दें, झेजियांग प्रांत के दक्षिण शंघाई में शेनयांग-हाइको एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से गैस ले जाते समय विस्फोट हो गया. वहीं ट्रक के एक फैक्ट्री वर्कशॉप पर गिरते ही दूसरा विस्फोट भी हुआ.
पढ़ें- चीन में तेल के टैंकर में धमाका, 4 मरे, 50 से अधिक घायल