मास्को : रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा रूसी विमान ने तटस्थ जल में सात घंटे की उड़ान भरी थी. नार्वेजियन वायु सेना एफ-16 लड़ाकू जेट विमानों ने अपने मार्ग के कुछ हिस्सों के माध्यम से रूसी सामरिक मिसाइल वाहक को घेरने की कोशिश की.
युद्धाभ्यास मानक प्रक्रिया है जब रूसी विमान नॉर्वेजियन सीमाओं के करीब अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में होते हैं. नॉर्वेजियन संयुक्त मुख्यालय के मेजर एलिजाबेथ ईकलैंड ने बताया कि अगर स्थिति उलट जाती है तो रूस भी ऐसा ही करता है. यह कुछ भी नाटकीय नहीं है. यह लगभग हर हफ्ते होता है.
यह भी पढ़ें-सीरिया ने इजराइल पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया
बुधवार की सुबह हवाई जहाज की पहचान करने के बाद, नॉर्वे के हवाई जहाज उत्तरी नॉर्वे के बोडो में अपने बेस पर लौट आए.