ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दी धमकी - यूएनएससी

यूएनएससी की बैठक में फ्रांस ने एक बयान का मसौदा सदस्य देशों के साथ साझा किया है, जिसमें उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम पर चिंता जताई गई है और उससे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए अपने बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर रोक लगाने को कहा गया.

उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दी धमकी
उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दी धमकी
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 4:46 PM IST

सियोल : उत्तर कोरिया ने एक बयान जारी कर उसके परमाणु कार्यक्रम की आलोचना को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को चेतावनी दी है. उल्लेखनीय है कि यूएनएससी की बैठक में फ्रांस ने एक बयान का मसौदा सदस्य देशों के साथ साझा किया है जिसमें उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम पर चिंता जताई गई है और उससे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए अपने बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर रोक लगाने को कहा गया है.

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जो चोल सू ने रविवार को चेतावनी दी कि सुरक्षा परिषद को यह समझ लेना चाहिए कि उसकी संप्रभुता में अतिक्रमण करने की कोशिश के भविष्य में क्या नतीजे होंगे.

सरकारी मीडिया में प्रसारित बयान के मुताबिक जो संयुक्त राष्ट्र के निकाय पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विश्व निकाय अमेरिका और उसके साझेदारों के प्रति इसी तरह के हथियार परीक्षण पर समान रुख नहीं अपना रहा है.

इसे भी पढ़ें-श्रीलंका यात्रा: विदेश सचिव श्रृंगला आज जाएंगे जाफना, बौद्ध मंदिर 'टूथ' (दंत मंदिर) के किये दर्शन

गौरतलब है कि करीब छह महीने तक शांत रहने के बाद उत्तर कोरिया ने सितंबर में फिर से नई विकसित परमाणु मिसाइलों का परीक्षण शुरू किया जो परमाणु अस्त्र ले जाने में सक्षम है और जिनकी जद में अमेरिका के सहयोगी दक्षिण कोरिया और जापान हैं.

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से सशर्त वार्ता की पेशकश की है. कुछ विशेषज्ञों का मनना है कि यह पेशकश सियोल पर दबाव बनाने की कोशिश हो सकती है ताकि वह अमेरिका से उत्तर कोरिया पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में ढील देने के लिए कहे.

(पीटीआई-भाषा)

सियोल : उत्तर कोरिया ने एक बयान जारी कर उसके परमाणु कार्यक्रम की आलोचना को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को चेतावनी दी है. उल्लेखनीय है कि यूएनएससी की बैठक में फ्रांस ने एक बयान का मसौदा सदस्य देशों के साथ साझा किया है जिसमें उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम पर चिंता जताई गई है और उससे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए अपने बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर रोक लगाने को कहा गया है.

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जो चोल सू ने रविवार को चेतावनी दी कि सुरक्षा परिषद को यह समझ लेना चाहिए कि उसकी संप्रभुता में अतिक्रमण करने की कोशिश के भविष्य में क्या नतीजे होंगे.

सरकारी मीडिया में प्रसारित बयान के मुताबिक जो संयुक्त राष्ट्र के निकाय पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विश्व निकाय अमेरिका और उसके साझेदारों के प्रति इसी तरह के हथियार परीक्षण पर समान रुख नहीं अपना रहा है.

इसे भी पढ़ें-श्रीलंका यात्रा: विदेश सचिव श्रृंगला आज जाएंगे जाफना, बौद्ध मंदिर 'टूथ' (दंत मंदिर) के किये दर्शन

गौरतलब है कि करीब छह महीने तक शांत रहने के बाद उत्तर कोरिया ने सितंबर में फिर से नई विकसित परमाणु मिसाइलों का परीक्षण शुरू किया जो परमाणु अस्त्र ले जाने में सक्षम है और जिनकी जद में अमेरिका के सहयोगी दक्षिण कोरिया और जापान हैं.

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से सशर्त वार्ता की पेशकश की है. कुछ विशेषज्ञों का मनना है कि यह पेशकश सियोल पर दबाव बनाने की कोशिश हो सकती है ताकि वह अमेरिका से उत्तर कोरिया पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में ढील देने के लिए कहे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.