ETV Bharat / international

तालिबान से बांग्लादेश को खतरा नहीं: गृहमंत्री असद उज कमाल

बांग्लादेश के गृहमंत्री असद उज जमां कमाल ने कहा कि तालिबान आतंकवादी समूह से बांग्लदेश को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में तालिबान और अन्य आतंकवादियों का कोई अस्तित्व नहीं है.

गृहमंत्री असद उज कमाल
गृहमंत्री असद उज कमाल
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 7:58 PM IST

ढाका : बांग्लादेश के गृहमंत्री असद-उज-जमां कमाल ने कहा कि देश में तालिबान का कोई अस्तित्व नहीं है और देश में अन्य छोटे कुख्यात संगठन अराजकता पैदा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने इस चिंता को खारिज कर दिया कि अफगानिस्तान में विद्रोही समूह की जीत मुस्लिम बहुल राष्ट्र में आतंकवादियों को प्रोत्साहित कर सकती है.

ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, ढाका महानगर पुलिस (डीएमपी) आयुक्त मोहम्मद शफीक उल इस्लाम ने कहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान की जीत बांग्लादेश सहित उपमहाद्वीप में आतंकवाद की एक नई लहर पैदा करेगी. इसके बाद गृह मंत्री की यह टिप्पणी आई है.

सावर में एक सुपरमार्केट के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कमाल ने कहा कि बांग्लादेश में तालिबान और अन्य आतंकवादियों का कोई अस्तित्व नहीं है.

अखबार ने कमाल के हवाले से कहा गया कि बांग्लादेश शांतिपूर्ण देश है और अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में आ गई है. काबुल बांग्लादेश से बहुत दूर स्थित है लिहाजा बांग्लादेश में इसका कोई असर नहीं होगा. मंत्री ने कहा देश में कई छोटे कुख्यात समूह हैं, लेकिन, उनमें अराजकता पैदा करने की क्षमता नहीं है.

इसे भी पढे़ं-'नेपाल का सत्तारूढ़ गठबंधन सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम रूप देगा'

उन्होंने कहा, देश में अराजकता फैलाने के लिए कुछ बदमाश अलग-अलग नामों से सामने आ रहे हैं बांग्लादेश सरकार ने देश में किसी भी विदेशी आतंकवादी समूह के अस्तित्व से बार-बार इनकार किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ढाका : बांग्लादेश के गृहमंत्री असद-उज-जमां कमाल ने कहा कि देश में तालिबान का कोई अस्तित्व नहीं है और देश में अन्य छोटे कुख्यात संगठन अराजकता पैदा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने इस चिंता को खारिज कर दिया कि अफगानिस्तान में विद्रोही समूह की जीत मुस्लिम बहुल राष्ट्र में आतंकवादियों को प्रोत्साहित कर सकती है.

ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, ढाका महानगर पुलिस (डीएमपी) आयुक्त मोहम्मद शफीक उल इस्लाम ने कहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान की जीत बांग्लादेश सहित उपमहाद्वीप में आतंकवाद की एक नई लहर पैदा करेगी. इसके बाद गृह मंत्री की यह टिप्पणी आई है.

सावर में एक सुपरमार्केट के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कमाल ने कहा कि बांग्लादेश में तालिबान और अन्य आतंकवादियों का कोई अस्तित्व नहीं है.

अखबार ने कमाल के हवाले से कहा गया कि बांग्लादेश शांतिपूर्ण देश है और अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में आ गई है. काबुल बांग्लादेश से बहुत दूर स्थित है लिहाजा बांग्लादेश में इसका कोई असर नहीं होगा. मंत्री ने कहा देश में कई छोटे कुख्यात समूह हैं, लेकिन, उनमें अराजकता पैदा करने की क्षमता नहीं है.

इसे भी पढे़ं-'नेपाल का सत्तारूढ़ गठबंधन सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम रूप देगा'

उन्होंने कहा, देश में अराजकता फैलाने के लिए कुछ बदमाश अलग-अलग नामों से सामने आ रहे हैं बांग्लादेश सरकार ने देश में किसी भी विदेशी आतंकवादी समूह के अस्तित्व से बार-बार इनकार किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.