वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के आधुनिक इतिहास में सबसे वीभत्स हमले को अंजाम देते हुए क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में 51 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले शख्स ने बृहस्पतिवार को अचानक सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया.
एक साल पहले हुए इस हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था और इसके बाद खतरनाक अर्द्धस्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नए कानूनों को लाना पड़ा.
हमलावर की इस अचानक स्वीकारोक्ति ने पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों को हैरत में डाल दिया और न्यूजीलैंड के लोगों को राहत पहुंचाई. कई लोगों को डर था कि ऑस्ट्रेलिया का श्वेत वर्चस्ववादी ब्रेंटन हैरिसन टैरेंट (29) अपने मुकदमे का इस्तेमाल अपने विचारों का प्रचार करने के मंच के तौर पर करेगा.
पढ़ें- अमेरिका में संघीय अधिकारियों के बीच 2000 अरब डॉलर के राहत पैकेज पर बनी सहमति
उसने क्राइस्टचर्च उच्च न्यायालय में हत्या के 51 आरोप, हत्या की कोशिश के 40 आरोप और आतंकवाद के एक आरोप को स्वीकार कर लिया.