ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों में गोलीबारी के दोषी को उम्रकैद की सजा - न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च मस्जिद

क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हमला करने वाले ब्रेंटन हैरिसन टारेंट को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस दौरान वह पैरोल भी नहीं ले सकता है. इन हमलों में 51 लोगों की मौत हुई थी. वहीं न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने भी अदालत के इस फैसले की सराहना की है. पढ़ें पूरी खबर...

New Zealand attacks
ब्रेंटन हैरिसन टारेंट
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 12:54 PM IST

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हमला करने वाले ब्रेंटन हैरिसन टारेंट को गुरुवार को एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई और इस दौरान वह पैरोल भी नहीं ले सकता. आपको बता दें इस हमले में 51 लोगों की मौत हुई थी.

ब्रेंटन हैरिसन टारेंट को उम्रकैद की सजा

न्यायाधीश कैमरॉन मेंडर ने ऑस्ट्रेलाई हमलावर ब्रेंटन हैरिसन टारेंट (29) को उम्रकैद की सजा सुनाई. न्यायाधीश ने कहा कि टारेंट का अपराध इतना क्रूर है कि उम्रकैद की सजा उसके प्रायश्चित के लिए काफी नहीं हो सकती.

मेंडर ने कहा, 'तुम्हारी हरकत अमानवीय थी. तुमने जानबूझकर तीन साल के एक बच्चे की हत्या की, जो अपने पिता के पैर से लिपटा था.'

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया मूल के ब्रेंटन टारेंट (29) ने पिछले साल 15 मार्च को मध्य क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद पर गोलीबारी की थी. इस पूरी घटना का वीडियो फेसबुक पर लाइव प्रसारित भी किया गया था.

पढ़ें - न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च मस्जिद हमलावर ने हत्या, आतंकवाद के आरोप स्वीकार किए

सजा पर फैसले के लिए सुनवाई चार दिन तक चली और इस दौरान हमले के 90 पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों ने एक बार फिर हमले का वह खूनी मंजर याद किया.

प्रधानमंत्री ने की कोर्ट के फैसले की सराहना

प्रधानमंत्री ने की कोर्ट के फैसले की सराहना
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने अदालत के इस फैसले की सराहना की और कहा कि 'इससे देश के मुस्लिम समुदाय को ताकत मिलेगी'.

उन्होंने कहा कि 'मुझे आशा है कि इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से मैं लोगों के दर्द को दूर नहीं कर सकती, लेकिन मैं लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हूं.'

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हमला करने वाले ब्रेंटन हैरिसन टारेंट को गुरुवार को एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई और इस दौरान वह पैरोल भी नहीं ले सकता. आपको बता दें इस हमले में 51 लोगों की मौत हुई थी.

ब्रेंटन हैरिसन टारेंट को उम्रकैद की सजा

न्यायाधीश कैमरॉन मेंडर ने ऑस्ट्रेलाई हमलावर ब्रेंटन हैरिसन टारेंट (29) को उम्रकैद की सजा सुनाई. न्यायाधीश ने कहा कि टारेंट का अपराध इतना क्रूर है कि उम्रकैद की सजा उसके प्रायश्चित के लिए काफी नहीं हो सकती.

मेंडर ने कहा, 'तुम्हारी हरकत अमानवीय थी. तुमने जानबूझकर तीन साल के एक बच्चे की हत्या की, जो अपने पिता के पैर से लिपटा था.'

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया मूल के ब्रेंटन टारेंट (29) ने पिछले साल 15 मार्च को मध्य क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद पर गोलीबारी की थी. इस पूरी घटना का वीडियो फेसबुक पर लाइव प्रसारित भी किया गया था.

पढ़ें - न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च मस्जिद हमलावर ने हत्या, आतंकवाद के आरोप स्वीकार किए

सजा पर फैसले के लिए सुनवाई चार दिन तक चली और इस दौरान हमले के 90 पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों ने एक बार फिर हमले का वह खूनी मंजर याद किया.

प्रधानमंत्री ने की कोर्ट के फैसले की सराहना

प्रधानमंत्री ने की कोर्ट के फैसले की सराहना
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने अदालत के इस फैसले की सराहना की और कहा कि 'इससे देश के मुस्लिम समुदाय को ताकत मिलेगी'.

उन्होंने कहा कि 'मुझे आशा है कि इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से मैं लोगों के दर्द को दूर नहीं कर सकती, लेकिन मैं लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हूं.'

Last Updated : Aug 27, 2020, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.