काठमांडू : नेपाल में पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि उन्होंने 122 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया है. उन पर वित्तीय अपराधों में शामिल होने का संदेह है.
पुलिस ने कहा कि काठमांडू में सोमवार को संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस अधिकारी शाहकुल थापा ने बताया कि जांच के लिए संदिग्धों के लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस जब्त किए गए हैं.
मामले का विवरण जारी नहीं किया गया था क्योंकि जांच जारी थी. संदिग्धों को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा और यह निर्धारित किया जाएगा कि उनको कब तक जांच के लिए हिरासत में रखा जा सकता है.
इनमें 116 पुरुष और आठ महिलाएं थीं.
पढ़ें-सीरिया में रूस के हवाई हमले में पांच बच्चों समेत आठ लोगों की मौत
उन्हें काठमांडू के विभिन्न जगहों पर हिरासत में रखा गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उन्होंने आव्रजन कानूनों का उल्लंघन किया है.