ETV Bharat / international

म्यांमार सैन्य विमान हादसा, वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु समेत 12 लोगों की मौत

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 6:25 PM IST

म्यांमार का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त (Myanmar Military Plane Crash) होने से लोगों की मौत हो गई है. विमान में चालक दल के छह सदस्य सवार थे. मरने वालों में एक बौद्ध भिक्षु भी शामिल हैं.

सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त
सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त

नेपीडाव (म्यांमार) : प्यिन ऊ ल्विन (Pyin Oo Lwin) शहर के पास म्यांमार का एक सैन्य विमान क्रैश (Myanmar Military Plane Crash) हो गया. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है. विमान चालक दल के 6 सदस्यों के साथ आठ और यात्रियों को ले जा रहा था,

दुर्घटनाग्रस्त विमान के संबंध में एक प्रवक्ता ने कहा, खराब मौसम के कारण प्लेन क्रैश हुआ है. बयान में कहा गया, 'हवाईअड्डे के पास एक स्टील फैक्ट्री से 400 मीटर (1,300 फीट) दूर विमान का संपर्क टूट गया. इसके बाद सैन्य विमान हादसे का शिकार हो गया.

म्यांमार की सरकारी मीडिया ने बताया कि सेना का एक विमान गुरुवार को देश के मध्य मांडले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में मरने वाले 12 लोगों में एक प्रसिद्ध वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु भी शामिल हैं.

बौद्ध भिक्षु की मौत
हादसे में मारे गए वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु, प्यिनमाना में जे कोने मठ के मठाधीश थे. माना जाता है कि वह करीब नब्बे वर्ष के थे और दो फरवरी को उन्होंने देश में इस समय सत्तारूढ़ वरिष्ठ जनरल आंग हेलेंगे की मेजबानी की थी. इसके अगले ही दिन सेना ने देश की निर्वाचित नेता आंग सान सू च्यी का तख्ता पलट करते हुए सत्ता अपने कब्जे में ले ली थी.

बाल-बाल बचा एक लड़का
सेना द्वारा संचालित म्यावाडी टीवी के मुताबिक विमान राजधानी नेपीता से प्यिन ऊ ल्विन जा रहा था. घटना में दो लोग बच गए, जिसमें एक लड़का शामिल है. अस्पताल ले जाया गया दूसरा व्यक्ति सेना का सदस्य था, लेकिन कई अन्य अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया कि बाद में उसकी मृत्यु हो गई.

पढ़ेंः म्यांमार के भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने सू ची पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया

प्लेन की लैंडिंग के समय हुआ हादसा
रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान दो भिक्षुओं और छह भक्तों के अलावा छह सैन्य कर्मियों को एक नए मठ की नींव रखने के लिए एक समारोह के लिए प्यिन ऊ ल्विन ले जा रहा था. म्यावाडी टीवी ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब विमान प्यिन ऊ ल्विन अनीसाखान हवाई अड्डे पर उतर रहा था. उस समय मौसम खराब था.

(पीटीआई-भाषा)

नेपीडाव (म्यांमार) : प्यिन ऊ ल्विन (Pyin Oo Lwin) शहर के पास म्यांमार का एक सैन्य विमान क्रैश (Myanmar Military Plane Crash) हो गया. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है. विमान चालक दल के 6 सदस्यों के साथ आठ और यात्रियों को ले जा रहा था,

दुर्घटनाग्रस्त विमान के संबंध में एक प्रवक्ता ने कहा, खराब मौसम के कारण प्लेन क्रैश हुआ है. बयान में कहा गया, 'हवाईअड्डे के पास एक स्टील फैक्ट्री से 400 मीटर (1,300 फीट) दूर विमान का संपर्क टूट गया. इसके बाद सैन्य विमान हादसे का शिकार हो गया.

म्यांमार की सरकारी मीडिया ने बताया कि सेना का एक विमान गुरुवार को देश के मध्य मांडले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में मरने वाले 12 लोगों में एक प्रसिद्ध वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु भी शामिल हैं.

बौद्ध भिक्षु की मौत
हादसे में मारे गए वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु, प्यिनमाना में जे कोने मठ के मठाधीश थे. माना जाता है कि वह करीब नब्बे वर्ष के थे और दो फरवरी को उन्होंने देश में इस समय सत्तारूढ़ वरिष्ठ जनरल आंग हेलेंगे की मेजबानी की थी. इसके अगले ही दिन सेना ने देश की निर्वाचित नेता आंग सान सू च्यी का तख्ता पलट करते हुए सत्ता अपने कब्जे में ले ली थी.

बाल-बाल बचा एक लड़का
सेना द्वारा संचालित म्यावाडी टीवी के मुताबिक विमान राजधानी नेपीता से प्यिन ऊ ल्विन जा रहा था. घटना में दो लोग बच गए, जिसमें एक लड़का शामिल है. अस्पताल ले जाया गया दूसरा व्यक्ति सेना का सदस्य था, लेकिन कई अन्य अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया कि बाद में उसकी मृत्यु हो गई.

पढ़ेंः म्यांमार के भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने सू ची पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया

प्लेन की लैंडिंग के समय हुआ हादसा
रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान दो भिक्षुओं और छह भक्तों के अलावा छह सैन्य कर्मियों को एक नए मठ की नींव रखने के लिए एक समारोह के लिए प्यिन ऊ ल्विन ले जा रहा था. म्यावाडी टीवी ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब विमान प्यिन ऊ ल्विन अनीसाखान हवाई अड्डे पर उतर रहा था. उस समय मौसम खराब था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 10, 2021, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.