ETV Bharat / international

म्यांमार : सैन्य तख्तापलट के विरोध में तेज हुए प्रदर्शन - रविवार को भी हजारों लोगों ने

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के विरोध में सोमवार को भी प्रदर्शन किया और नारे लगाए. इससे पहले रविवार को भी हजारों लोगों ने आंग सान सू ची और अन्य नेताओं को रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था

प्रदर्शन
प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 1:54 PM IST

यंगून : म्यांमार में एक सप्ताह पहले हुए सैन्य तख्तापलट के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन तेज हो गए.

यंगून में प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, तीन उंगलियों से सलामी दी और 'सैन्य तख्तापलट का बहिष्कार' तथा 'म्यांमार के लिए न्याय' लिखी हुई तख्तियां दिखाते हुए विरोध व्यक्त किया.

प्रदर्शन कुछ सौ लोगों से शुरू हुआ और इसके बाद इसमें हजारों लोग जुड़ गए. हुजूम के पास से गुजरने वाले वाहनों ने हॉर्न बजाकर विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया.

कुछ लोग समूह बनाकर मुख्य प्रदर्शनकारियों से अलग हो गए और उन्होंने सुले पैगोडा का रुख किया जो कि पूर्ववर्ती जुंटा शासकों के विरोध में रैली करने का एक प्रमुख स्थल रहा है.

रविवार को भी हजारों लोगों ने आंग सान सू ची और अन्य नेताओं को रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.

विरोध के तेज होते स्वर, देश में लोकतंत्र के लिए हुए लंबे और रक्तरंजित संघर्ष की याद दिला रहे हैं.

म्यांमार की सत्ता पर 2012 में सैन्य शासन की पकड़ ढीली होने के पहले सेना ने सीधे तौर पर पांच दशक से अधिक समय तक शासन किया था.

रविवार को सामने आए कई वीडियो में, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोली चलाते देखा गया.

बताया जा रहा है कि यह घटना मयावडी नगर की है. अफरातफरी या किसी के घायल होने का कोई समाचार नहीं मिला.

यंगून : म्यांमार में एक सप्ताह पहले हुए सैन्य तख्तापलट के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन तेज हो गए.

यंगून में प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, तीन उंगलियों से सलामी दी और 'सैन्य तख्तापलट का बहिष्कार' तथा 'म्यांमार के लिए न्याय' लिखी हुई तख्तियां दिखाते हुए विरोध व्यक्त किया.

प्रदर्शन कुछ सौ लोगों से शुरू हुआ और इसके बाद इसमें हजारों लोग जुड़ गए. हुजूम के पास से गुजरने वाले वाहनों ने हॉर्न बजाकर विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया.

कुछ लोग समूह बनाकर मुख्य प्रदर्शनकारियों से अलग हो गए और उन्होंने सुले पैगोडा का रुख किया जो कि पूर्ववर्ती जुंटा शासकों के विरोध में रैली करने का एक प्रमुख स्थल रहा है.

रविवार को भी हजारों लोगों ने आंग सान सू ची और अन्य नेताओं को रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.

विरोध के तेज होते स्वर, देश में लोकतंत्र के लिए हुए लंबे और रक्तरंजित संघर्ष की याद दिला रहे हैं.

म्यांमार की सत्ता पर 2012 में सैन्य शासन की पकड़ ढीली होने के पहले सेना ने सीधे तौर पर पांच दशक से अधिक समय तक शासन किया था.

रविवार को सामने आए कई वीडियो में, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोली चलाते देखा गया.

बताया जा रहा है कि यह घटना मयावडी नगर की है. अफरातफरी या किसी के घायल होने का कोई समाचार नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.