ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : पोलियो अभियान में काम कर रही तीन महिलाओं की हत्या

पूर्वी अफगानिस्तान में पोलियो रोधी टीकाकरण अभियान में काम कर रही तीन महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया गया. यह घटना यहां पोलियो उन्मूलन के लिए शुरू किये गए नए अभियान के एक दिन बाद घटी.

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 5:42 PM IST

आफगानिस्तान में तीन महिलाओं की हत्या
आफगानिस्तान में तीन महिलाओं की हत्या

काबुल : पोलियो उन्मूलन के लिए शुरू किये गए नए अभियान के एक दिन बाद ही पूर्वी अफगानिस्तान में पोलियो रोधी टीकाकरण अभियान में काम कर रही तीन महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया गया. मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

नांगरहर प्रांत में पुलिस के प्रवक्ता फरद खान ने बताया कि प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में दो अलग-अलग घटनाओं में इन महिलाओं की हत्या की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस जिला संख्या-7 में दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या की गई जबकि तीसरी महिला की हत्या जिला संख्या-4 में की गई.

गवर्नर कार्यालय के एक अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा हमलों में हाल में तेजी देखी गई है.

आईएस आतंकियों ने शियाओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर रखी है. जिसकी वजह से देश में अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के लोगों को अक्सर निशाना बनाया जाता है.

बता दें कि सरकार ने सोमवार को देशभर में पोलियो उन्मूलन के लिए एक और दौर के अभियान की शुरुआत की थी जिसके तहत पांच साल से कम उम्र के 96 लाख बच्चों को पोलियो की दवा दी जानी थी.

पिछले साल पोलियो के 54 नए मामले सामने आने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था. पोलियो के 2020 में सामने आए नए मामले 2001 में तालिबान सरकार के खत्म होने के बाद से सबसे ज्यादा हैं.

पढ़ेंः अफगान राष्ट्रपति के बयान पर भड़का पाक, कहा- आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अफगानिस्तान और उसका पड़ोसी पाकिस्तान, दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो अब भी बना हुआ है.

काबुल : पोलियो उन्मूलन के लिए शुरू किये गए नए अभियान के एक दिन बाद ही पूर्वी अफगानिस्तान में पोलियो रोधी टीकाकरण अभियान में काम कर रही तीन महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया गया. मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

नांगरहर प्रांत में पुलिस के प्रवक्ता फरद खान ने बताया कि प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में दो अलग-अलग घटनाओं में इन महिलाओं की हत्या की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस जिला संख्या-7 में दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या की गई जबकि तीसरी महिला की हत्या जिला संख्या-4 में की गई.

गवर्नर कार्यालय के एक अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा हमलों में हाल में तेजी देखी गई है.

आईएस आतंकियों ने शियाओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर रखी है. जिसकी वजह से देश में अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के लोगों को अक्सर निशाना बनाया जाता है.

बता दें कि सरकार ने सोमवार को देशभर में पोलियो उन्मूलन के लिए एक और दौर के अभियान की शुरुआत की थी जिसके तहत पांच साल से कम उम्र के 96 लाख बच्चों को पोलियो की दवा दी जानी थी.

पिछले साल पोलियो के 54 नए मामले सामने आने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था. पोलियो के 2020 में सामने आए नए मामले 2001 में तालिबान सरकार के खत्म होने के बाद से सबसे ज्यादा हैं.

पढ़ेंः अफगान राष्ट्रपति के बयान पर भड़का पाक, कहा- आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अफगानिस्तान और उसका पड़ोसी पाकिस्तान, दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो अब भी बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.