ETV Bharat / international

बांग्लादेश में भीषण बाढ़ से सात लाख से अधिक लोग विस्थापित

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 6:39 PM IST

बांग्लादेश के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के कई जिलों में बाढ़ से बुरे हालात पैदा हो गए हैं. बाढ़ पूर्वानुमान एवं चेतावनी केंद्र के अनुसार सोमवार को 14 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं.

flood in Bangladesh
बांग्लादेश में भीषण बाढ़

ढाका : बांग्लादेश में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ से 7 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं जबकि सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. साथ ही 14 नदियों के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गए हैं. मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है.

बांग्लादेश में भीषण बाढ़.

बांग्लादेश के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के कई जिलों में बाढ़ से बुरे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. बाढ़ पूर्वानुमान एवं चेतावनी केन्द्र के अनुसार सोमवार को 14 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं.

पढ़े : ब्रह्मपुत्र नदी में उफान के बाद बांग्लादेश में बाढ़ का खतरा

ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार जमालपुर, कुरीग्राम और गैबंध में मंगलवार सुबह तक पांच लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. इसके चलते लोगों और घरेलू पशुओं के समाने संकट खड़ा हो गया है. बांग्लादेश में जमुना कहलाई जाने वाली ब्रह्मपुत्र नदी, जमालपुर के बहादुरपुर प्वाइंट पर खतरे के निशान से 99 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

किसान समसुद दोहा का कहना है कि बाढ़ का पानी लगातार बढ़ते ही जा रहा है. जिस कारण ना तो हम बाहर जा पा रहे है ना हमारे मवेशी.बाहर जाने के लिए नाव का उपयोग करना पड़ रहा है. बाढ़ में हमारे बिस्तर भी बह गए हैं और खाना के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किसान रबीउल इस्लाम का कहना है कि हमारे घरों में बाढ़ का पानी आ गया.आने-जाने के लिए थोड़ी सी सड़क बची थी जो कल रात बाढ़ में नष्ट हो गई. हमने अपनी सभी फसलों जैसे चावल और मकई और अन्य सामानों को हटा दिया हैं.

ढाका : बांग्लादेश में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ से 7 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं जबकि सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. साथ ही 14 नदियों के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गए हैं. मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है.

बांग्लादेश में भीषण बाढ़.

बांग्लादेश के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के कई जिलों में बाढ़ से बुरे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. बाढ़ पूर्वानुमान एवं चेतावनी केन्द्र के अनुसार सोमवार को 14 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं.

पढ़े : ब्रह्मपुत्र नदी में उफान के बाद बांग्लादेश में बाढ़ का खतरा

ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार जमालपुर, कुरीग्राम और गैबंध में मंगलवार सुबह तक पांच लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. इसके चलते लोगों और घरेलू पशुओं के समाने संकट खड़ा हो गया है. बांग्लादेश में जमुना कहलाई जाने वाली ब्रह्मपुत्र नदी, जमालपुर के बहादुरपुर प्वाइंट पर खतरे के निशान से 99 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

किसान समसुद दोहा का कहना है कि बाढ़ का पानी लगातार बढ़ते ही जा रहा है. जिस कारण ना तो हम बाहर जा पा रहे है ना हमारे मवेशी.बाहर जाने के लिए नाव का उपयोग करना पड़ रहा है. बाढ़ में हमारे बिस्तर भी बह गए हैं और खाना के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किसान रबीउल इस्लाम का कहना है कि हमारे घरों में बाढ़ का पानी आ गया.आने-जाने के लिए थोड़ी सी सड़क बची थी जो कल रात बाढ़ में नष्ट हो गई. हमने अपनी सभी फसलों जैसे चावल और मकई और अन्य सामानों को हटा दिया हैं.

Last Updated : Jul 15, 2020, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.