कराची : पाकिस्तान में आधे से अधिक परिवारों को गरीबी के कारण दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है. इससे बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट में शुकवार को नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में एक सर्वे के हवाले से यह जानकारी दी गई.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण, 2018 के अनुसार पाकिस्तान में आधे से अधिक इतने गरीब परिवार हैं कि वे दिन में दो बार खाना तक नहीं खा सकते.
पढ़ें- ट्रंप के प्रस्ताव पर भारत के रूख पर पाक पीएम हैरान
इससे देश में कुपोषण देखने को मिल रहा है. इससे पहले पाकिस्तान की अर्थ व्यवस्था लगातार नीचे जा रही थी. हाल ही में अमरीकी डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी रुपया बुधवार को 164 तक चला गया था.
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी 7.6 अरब डॉलर के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था.