बगदाद : देश में तीन महीने से चलाए जा रहे एक सुरक्षा अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 34 आतंकी मार गिराए गए हैं और अन्य 99 को गिरफ्तार कर लिया गया है. इराकी बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता याहिया रसूल ने सोमवार को दिए अपने एक बयान में कहा कि आतंकवाद-रोधी सेवा (सीटीएस) या काउंटर टेररिज्म सर्विस (सीटीएस) ने देशभर में पिछले तीन महीनों में आईएस के ठिकानों में 109 सुरक्षा अभियान चलाए.
इस बयान के मुताबिक यह अभियान इराकी और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन विमानों द्वारा समर्थित रहा. इसमें आतंकी समूह के खिलाफ 337 हवाई हमले किए गए.
पढ़ें :इराक में दो अलग-अलग ऑपरेशन में 6 आईएस आतंकी ढेर
तीन महीने तक चलने वाला सीटीएस का यह ऑपरेशन आईएस के आतंकवादियों को खत्म करने के इराक के प्रयासों का हिस्सा था, जिन्होंने सुन्नी प्रांत में सुरक्षा बलों और नागरिकों पर अपने हमले तेज कर दिए थे. ये कभी इनका गढ़ हुआ करता था.