सियोल : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बहाल करने के लक्ष्य को हासिल करने पर सहमति बनी है.
बाइडेन के 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार फोन पर बात की. फोन पर बातचीत के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने ट्वीट किया, 'मेरी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत हुई और उन्होंने कोविड-19, जलवायु परिवर्तन और आर्थिक ध्रुवीकरण जैसी चुनौतियों के बीच 'अमेरिका की वापसी' का स्वागत किया.
मून ने बताया कि बाइडेन और उन्होंने 'दक्षिण कोरिया- अमेरिका गठबंधन को आगे बढ़ाने का संकल्प किया'. मून ने कहा, 'हम कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बहाल करने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा मिलकर काम करेंगे.'
मून ने 2017 में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था. वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच संबंध सही करने के भी कई प्रयास कर चुके हैं. अब भी वह परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत बहाल करना चाहते हैं. बहरहाल, बाइडेन एक बार किम को 'ठग' भी कह चुके हैं.
पढ़ें : म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ मिजोरम में प्रदर्शन, भारत से दखल की मांग
विशेषज्ञों का कहना है कि बाइडेन के तब तक किम से मिलकर बातचीत करने के कोई आसार नहीं हैं जब तक कि उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रयासों को लेकर स्थिति स्पष्ट ना हो.