ETV Bharat / international

थाईलैंड के मॉल में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी ढेर, 26 की मौत- 40 घायल - mass shooting in thailand

थाईलैंड के एक मॉल में एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. बाद में पुलिस ने हमलावर को मार गिराया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस तरह की घटनाएं दोबारा कभी न हों. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
थाईलैंड
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 7:37 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:18 PM IST

बैंकॉक : थाईलैंड के एक मॉल में एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह जानकारी प्रधानमंत्री ने दी. बता दें कि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. पुलिस और हमलावर के बीच यह मुठभेड़ करीब 17 घंटे तक चली.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने बताया कि हमलावर ने किसी निजी परेशानी के चलते यह हमला किया.

प्रयुत ने कहा, थाईलैंड में यह घटना अप्रत्याशित है और मैं चाहता हूं कि ऐसा दोबारा कभी ना हो.

प्रयुत ने बताया कि बंदूकधारी के हमले का मकसद एक घर की बिक्री से जुड़ा है.

हमलावर ने पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर स्थित एक मॉल में शनिवार को गोलीबारी कर दी थी, जिसमें करीब 26 लोग मारे गए. इस हमले में 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बता दें, हमलावर एक सैनिक है, जिसका नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा है.

क्राइम सप्रेशन डिवीजन के प्रमुख जीराभोब भुरिदेज ने बताया कि हमलावर करीब 30 मिनट पहले (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात दो बजे से) मारा गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाईलैंड की विशिष्ट पुलिस इकाइयों के कमांडो ने हमलावर को मार गिराया। इस पूरे अभियान में सैकड़ों सुरक्षा कर्मी शामिल थे।

कोराट के एक डॉक्टर नारिनरात पित्चायाकमीन ने पत्रकारों से कहा, 42 लोग घायल भी हुए हैं। वहीं नौ की सर्जरी की जा रही है.

अभी यह स्प्ष्ट नहीं है कि बहुमंजिला परिसर में और लोग अब भी फंसे हुए हैं या नहीं.

थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविराकुल के अनुसार बंदूकधारी को मौत के घाट उतारने के अभियान में शामिल एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया.

उन्होंने कहा, दुर्भाग्यवश उसे गोली लग गई और वह बच नहीं पाया.

इस बारे में पुलिस ने बताया कि सबसे पहले गोलीबारी दोपहर को सेना की बैरक में शुरू हुई.

घटना को लेकर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस, सैन्य कमांडो और शॉर्प शूटरों ने टर्मिनल 21 मॉल को घेर लिया था.

आपको बता दें, बंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है और क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए एवं कोई भी मौत से नहीं बच सकता जैसी बातें लिखी हैं.

फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार है और कह रहा है, 'मैं थक गया हूं. मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता.'

पढ़ें : पाकिस्तान : हिन्दुओं का अपमान करने वाले पोस्टरों को लेकर एक नेता निलंबित

इस वीडियो में वह अपने हाथ से बंदूक ट्रिगर का निशान बनाता दिखता है.

बैंकॉक : थाईलैंड के एक मॉल में एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह जानकारी प्रधानमंत्री ने दी. बता दें कि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. पुलिस और हमलावर के बीच यह मुठभेड़ करीब 17 घंटे तक चली.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने बताया कि हमलावर ने किसी निजी परेशानी के चलते यह हमला किया.

प्रयुत ने कहा, थाईलैंड में यह घटना अप्रत्याशित है और मैं चाहता हूं कि ऐसा दोबारा कभी ना हो.

प्रयुत ने बताया कि बंदूकधारी के हमले का मकसद एक घर की बिक्री से जुड़ा है.

हमलावर ने पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर स्थित एक मॉल में शनिवार को गोलीबारी कर दी थी, जिसमें करीब 26 लोग मारे गए. इस हमले में 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बता दें, हमलावर एक सैनिक है, जिसका नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा है.

क्राइम सप्रेशन डिवीजन के प्रमुख जीराभोब भुरिदेज ने बताया कि हमलावर करीब 30 मिनट पहले (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात दो बजे से) मारा गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाईलैंड की विशिष्ट पुलिस इकाइयों के कमांडो ने हमलावर को मार गिराया। इस पूरे अभियान में सैकड़ों सुरक्षा कर्मी शामिल थे।

कोराट के एक डॉक्टर नारिनरात पित्चायाकमीन ने पत्रकारों से कहा, 42 लोग घायल भी हुए हैं। वहीं नौ की सर्जरी की जा रही है.

अभी यह स्प्ष्ट नहीं है कि बहुमंजिला परिसर में और लोग अब भी फंसे हुए हैं या नहीं.

थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविराकुल के अनुसार बंदूकधारी को मौत के घाट उतारने के अभियान में शामिल एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया.

उन्होंने कहा, दुर्भाग्यवश उसे गोली लग गई और वह बच नहीं पाया.

इस बारे में पुलिस ने बताया कि सबसे पहले गोलीबारी दोपहर को सेना की बैरक में शुरू हुई.

घटना को लेकर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस, सैन्य कमांडो और शॉर्प शूटरों ने टर्मिनल 21 मॉल को घेर लिया था.

आपको बता दें, बंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है और क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए एवं कोई भी मौत से नहीं बच सकता जैसी बातें लिखी हैं.

फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार है और कह रहा है, 'मैं थक गया हूं. मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता.'

पढ़ें : पाकिस्तान : हिन्दुओं का अपमान करने वाले पोस्टरों को लेकर एक नेता निलंबित

इस वीडियो में वह अपने हाथ से बंदूक ट्रिगर का निशान बनाता दिखता है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Nakhon Ratchasima - 9 February 2020
1. Emergency services outside Terminal 21 shopping mall
2. Armed officers
3. Firefighters
4. Various of armed officers moving towards the mall, pointing weapons
5. Wide of street outside mall
STORYLINE:
Thai armed officers took cover under shields when they approached a shopping mall on Sunday as a search continued for a gunman who carried out a mass shooting in northeastern Thailand.
Officials have said that at least 20 people were killed and 31 others were injured from the attack at the Terminal 21 Korat mall in Nakhon Ratchasima.
Armed police were seen moving in a tactical group towards the mall, after they were told by officials that the gunman was still inside the shopping centre.
The suspect has been described by police as a soldier angry over a land dispute and appeared to be armed with an assault rifle.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.