बैंकॉक : थाईलैंड के एक मॉल में एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह जानकारी प्रधानमंत्री ने दी. बता दें कि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. पुलिस और हमलावर के बीच यह मुठभेड़ करीब 17 घंटे तक चली.
थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने बताया कि हमलावर ने किसी निजी परेशानी के चलते यह हमला किया.
प्रयुत ने कहा, थाईलैंड में यह घटना अप्रत्याशित है और मैं चाहता हूं कि ऐसा दोबारा कभी ना हो.
प्रयुत ने बताया कि बंदूकधारी के हमले का मकसद एक घर की बिक्री से जुड़ा है.
हमलावर ने पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर स्थित एक मॉल में शनिवार को गोलीबारी कर दी थी, जिसमें करीब 26 लोग मारे गए. इस हमले में 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बता दें, हमलावर एक सैनिक है, जिसका नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा है.
क्राइम सप्रेशन डिवीजन के प्रमुख जीराभोब भुरिदेज ने बताया कि हमलावर करीब 30 मिनट पहले (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात दो बजे से) मारा गया.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाईलैंड की विशिष्ट पुलिस इकाइयों के कमांडो ने हमलावर को मार गिराया। इस पूरे अभियान में सैकड़ों सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
कोराट के एक डॉक्टर नारिनरात पित्चायाकमीन ने पत्रकारों से कहा, 42 लोग घायल भी हुए हैं। वहीं नौ की सर्जरी की जा रही है.
अभी यह स्प्ष्ट नहीं है कि बहुमंजिला परिसर में और लोग अब भी फंसे हुए हैं या नहीं.
थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविराकुल के अनुसार बंदूकधारी को मौत के घाट उतारने के अभियान में शामिल एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया.
उन्होंने कहा, दुर्भाग्यवश उसे गोली लग गई और वह बच नहीं पाया.
इस बारे में पुलिस ने बताया कि सबसे पहले गोलीबारी दोपहर को सेना की बैरक में शुरू हुई.
घटना को लेकर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस, सैन्य कमांडो और शॉर्प शूटरों ने टर्मिनल 21 मॉल को घेर लिया था.
आपको बता दें, बंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है और क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए एवं कोई भी मौत से नहीं बच सकता जैसी बातें लिखी हैं.
फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार है और कह रहा है, 'मैं थक गया हूं. मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता.'
पढ़ें : पाकिस्तान : हिन्दुओं का अपमान करने वाले पोस्टरों को लेकर एक नेता निलंबित
इस वीडियो में वह अपने हाथ से बंदूक ट्रिगर का निशान बनाता दिखता है.