ETV Bharat / international

बांग्लादेश की नदी में पलटी नाव, 32 लोगों की डूबने से मौत - 32 लोगों की डूबकर मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को बूढ़ी गंगा नदी में 100 से अधिक लोगों को ले जा रही एक नौका बड़े जहाज के टक्कर मारने पर पलट गई, जिसमें कम से कम 32 लोगों की डूबकर मौत हो गई है.

boat sinking in Bangladesh
बांग्लादेश में नाव पलटी
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:59 PM IST

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को बूढ़ी गंगा नदी में 100 से अधिक लोगों को ले जा रही एक नौका बड़े जहाज के टक्कर मारने पर पलट गई, जिसमें कम से कम 32 लोगों की डूबकर मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि दुर्घटना दोनों चालकों की लापरवाही की वजह से हुई.'

बचावकर्ताओं ने आशंका जताई है कि घटना के समय नौका में कई यात्री फंसे रह गए होंगे. दुर्घटना पुराने ढाका के श्यामबाजार इलाके में बूढ़ी गंगा नदी में हुई.

प्राधिकरण के अधिकारी ने कहा, 'अब तक 32 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है.'

समाचार चैनलों के अनुसार मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. मृतकों की पहचान की जा रही है.

'मॉर्निंग बर्ड' नामक यह नौका मुंशीगंज से ढाका आ रही थी. इस दौरान वह सदरघाट टर्मिनल से लगभग 1,000 यात्रियों को ला रहे 'मयूर-2' जहाज के पीछे से टक्कर मारने पर पलट गई.

पढ़ें - ब्रह्मपुत्र नदी में उफान के बाद बांग्लादेश में बाढ़ का खतरा

नौसेना और तटरक्षक गोताखोर अग्निशमन सेवा के बचाव दल में शामिल हो गए हैं, जबकि बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण के एक बचाव जहाज को डूब चुकी मॉर्निगं बर्ड नौका को निकालने के लिए तैनात कर दिया गया है.

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को बूढ़ी गंगा नदी में 100 से अधिक लोगों को ले जा रही एक नौका बड़े जहाज के टक्कर मारने पर पलट गई, जिसमें कम से कम 32 लोगों की डूबकर मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि दुर्घटना दोनों चालकों की लापरवाही की वजह से हुई.'

बचावकर्ताओं ने आशंका जताई है कि घटना के समय नौका में कई यात्री फंसे रह गए होंगे. दुर्घटना पुराने ढाका के श्यामबाजार इलाके में बूढ़ी गंगा नदी में हुई.

प्राधिकरण के अधिकारी ने कहा, 'अब तक 32 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है.'

समाचार चैनलों के अनुसार मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. मृतकों की पहचान की जा रही है.

'मॉर्निंग बर्ड' नामक यह नौका मुंशीगंज से ढाका आ रही थी. इस दौरान वह सदरघाट टर्मिनल से लगभग 1,000 यात्रियों को ला रहे 'मयूर-2' जहाज के पीछे से टक्कर मारने पर पलट गई.

पढ़ें - ब्रह्मपुत्र नदी में उफान के बाद बांग्लादेश में बाढ़ का खतरा

नौसेना और तटरक्षक गोताखोर अग्निशमन सेवा के बचाव दल में शामिल हो गए हैं, जबकि बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण के एक बचाव जहाज को डूब चुकी मॉर्निगं बर्ड नौका को निकालने के लिए तैनात कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.