काबुल : अफगानिस्तान के रोहानी बाबा जिले में रविवार को चेकपोस्ट के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ. सूत्रों के मुताबिक इस धमाके में सरकार समर्थित विद्रोही बलों के कम से कम 15 सदस्य धमाके की चपेट में आए हैं. पीड़ितों में से कुछ की मौत भी हो गई है. स्थानीय मीडिया के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
पढ़ें: न्यूजीलैंड : जेसिंडा अर्डन की कैबिनेट का विस्तार, आर्थिक सुधार प्राथमिकता
बता दें कि किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस बीच सोमवार सुबह काबुल में ख्वाजा सब्ज पोश इलाके में एक चुंबकीय आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें एक सुरक्षा बल का जवान और एक नागरिक घायल हो गया है.