ETV Bharat / international

चीन : गैस धमाके के मामले में आठ लोग पकड़े गए

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:14 PM IST

चीन के हुबेई प्रांत में स्थित दो मंजिला व्यावसायिक इमारत में 13 जून को धमाका हुआ था जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में गैस कंपनी के शीर्ष अधिकारी सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

China Gas Explosion
China Gas Explosion

बीजिंग : चीन के हुबेई प्रांत में पिछले सप्ताह हुए गैस धमाके के मामले में गैस कंपनी के शीर्ष अधिकारी सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई थी.

शियान सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों में गैस कंपनी का महाप्रबंधक शामिल है जिसका उपनाम हुआंग बताया गया है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि कंपनी ने कड़ाई से गैस और पेट्रोल पाइपलाइन की जांच नहीं की और परिचालन संबंधी कार्यों में भी गंभीर खामी थी. यह कंपनी घरेलू और कारोबारी प्रतिष्ठानों को प्राकृतिक गैस और तरल पेट्रोलियम की आपूर्ति करने वाली कंपनी चाइना गैस से सबद्ध है.

पढ़ें :- चीन के परमाणु संयंत्र में आ रही तकनीकी दिक्कत

गौरतलब है कि शियान के झांगवान जिले के आवासीय इलाके में स्थित दो मंजिला व्यावसायिक इमारत में 13 जून को धमाका हुआ था जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. खबर के मुताबिक इस मामले की जांच अभी चल रही है.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : चीन के हुबेई प्रांत में पिछले सप्ताह हुए गैस धमाके के मामले में गैस कंपनी के शीर्ष अधिकारी सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई थी.

शियान सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों में गैस कंपनी का महाप्रबंधक शामिल है जिसका उपनाम हुआंग बताया गया है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि कंपनी ने कड़ाई से गैस और पेट्रोल पाइपलाइन की जांच नहीं की और परिचालन संबंधी कार्यों में भी गंभीर खामी थी. यह कंपनी घरेलू और कारोबारी प्रतिष्ठानों को प्राकृतिक गैस और तरल पेट्रोलियम की आपूर्ति करने वाली कंपनी चाइना गैस से सबद्ध है.

पढ़ें :- चीन के परमाणु संयंत्र में आ रही तकनीकी दिक्कत

गौरतलब है कि शियान के झांगवान जिले के आवासीय इलाके में स्थित दो मंजिला व्यावसायिक इमारत में 13 जून को धमाका हुआ था जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. खबर के मुताबिक इस मामले की जांच अभी चल रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.