ETV Bharat / international

पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर - lahore most polluted in the world

पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर प्रदूषित शहरों की सूची में सबसे ऊपर है. आईक्यूएयर मंच ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

lahore
lahore
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 4:02 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर के ऊपर धुंध का घना बादल छा गया है और इसके साथ ही बुधवार को यह दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया. एक स्विस वायु गुणवत्ता निगरानी कंपनी ने यह जानकारी दी है.

आईक्यूएयर मंच ने कहा कि लाहौर प्रदूषित शहरों की उसकी सूची में सबसे ऊपर है और अमेरिकी पैमाने के अनुसार लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 203 रहा जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर है और वहां का सूचकांक 183 दर्ज किया गया.

कंपनी के अनुसार ढाका (बांग्लादेश) 169 सूचकांक के साथ तीसरे और कोलकाता 168 सूचकांक के साथ चौथे नंबर पर रहा. एक दिन पहले लाहौर तीसरे स्थान पर था.

पढ़ें :- दुनिया के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में 22 भारत से : रिपोर्ट

लाहौर को कभी बागों का शहर कहा जाता था और 16वीं से 19वीं शताब्दी के बीच मुगल काल के दौरान यहां बड़ी संख्या में बाग थे. तेजी से शहरीकरण और बढ़ती आबादी के कारण अब शहर में बहुत कम हरियाली बची है. लाहौर, कराची के बाद पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.

डॉक्टर लोगों को सांस संबंधी बीमारियों से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

लाहौर : पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर के ऊपर धुंध का घना बादल छा गया है और इसके साथ ही बुधवार को यह दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया. एक स्विस वायु गुणवत्ता निगरानी कंपनी ने यह जानकारी दी है.

आईक्यूएयर मंच ने कहा कि लाहौर प्रदूषित शहरों की उसकी सूची में सबसे ऊपर है और अमेरिकी पैमाने के अनुसार लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 203 रहा जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर है और वहां का सूचकांक 183 दर्ज किया गया.

कंपनी के अनुसार ढाका (बांग्लादेश) 169 सूचकांक के साथ तीसरे और कोलकाता 168 सूचकांक के साथ चौथे नंबर पर रहा. एक दिन पहले लाहौर तीसरे स्थान पर था.

पढ़ें :- दुनिया के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में 22 भारत से : रिपोर्ट

लाहौर को कभी बागों का शहर कहा जाता था और 16वीं से 19वीं शताब्दी के बीच मुगल काल के दौरान यहां बड़ी संख्या में बाग थे. तेजी से शहरीकरण और बढ़ती आबादी के कारण अब शहर में बहुत कम हरियाली बची है. लाहौर, कराची के बाद पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.

डॉक्टर लोगों को सांस संबंधी बीमारियों से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.