सियोल: मई दिवस को पूरे विश्व में मजदूर सशक्तिकरण दिवस के रुप में मनाया जाता है. इसी प्रकार दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में भी सैकड़ों लोगों ने एक रैली में भाग लिया.
रैली में शामिल लोगों ने रविवार को छुट्टी की मांग की. हजारों प्रदर्शनकारियों ने काम करने की बेहतर स्थिति और श्रम अधिकारों की मांग के साथ इस रैली में भाग लिया.
पढ़ें: नीदरलैंड में ऐसे मानते हैं 'किंग्स डे'...
आपको बता दें कि रैलियां फिलीपींस, मलेशिया, कंबोडिया, म्यांमार और एशिया में भी आयोजित की जा रही है.
एक मई को पूरे विश्व में श्रमिकों के त्याग तथा बलिदान व उनके द्वारा अपने अधिकारों को पाने के लिए किए गए संघर्षों को याद करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य मजदूरों को उनके अधिकारो की रक्षा करना है.