ETV Bharat / international

म्यांमार के करेन गुरिल्लाओं ने एक सैन्य अड्डे पर किया हमला - Myanmar Military Govt

म्यांमार में तख्तापलट के बाद से विरोध हो रहा है. करेन नेशनल यूनियन की सशस्त्र इकाई ने एक सैन्य अड्डे पर हमला किया. पढ़ें पूरी खबर...

सैन्य अड्डे पर कब्जा
सैन्य अड्डे पर कब्जा
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 5:22 PM IST

बैंकाक : म्यांमार के जातीय करेन गुरिल्लाओं ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को सेना के एक अड्डे पर कब्जा कर लिया. माना जा रहा है कि इस खबर से उन लोगों का हौसला बढ़ेगा जो फरवरी में सेना द्वारा देश की असैनिक सरकार का तख्ता पलटने का विरोध कर रहे हैं.

सैन्य अड्डे पर हमला

म्यांमार की केंद्र सरकार से अधिक स्वायत्तता की मांग करने वाले अल्पसंख्यकों के मुख्य राजनीतिक समूह करेन नेशनल यूनियन (केएनयू) के एक प्रवक्ता ने कहा कि समूह की सशस्त्र इकाई ने सुबह पांच बजे सैन्य अड्डे पर हमला किया और उसे जला दिया.

केएनयू के विदेशी मामलों के प्रमुख पदोह साव ताव नी ने एक संदेश में कहा कि इस घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. म्यांमार की सैन्य सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है.

पढ़ें :- यूरोपीय संघ ने म्यांमार की सेना, कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध बढ़ाए

केएनयू का थाईलैंड के साथ लगी सीमा के पास पूर्वी म्यांमार में एक हिस्से पर नियंत्रण है. यह समूह आन सान सू ची की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करने वाली सेना के खिलाफ चल रहे आंदोलन का एक करीबी सहयोगी है.

थाईलैंड की ओर से सीमावर्ती इलाके की ली गई तस्वीरों में आग की लपटें उठती दिख रही हैं. इसके अलावा वहां से भारी गोलाबारी की भी आवाजें आ रही हैं.

बैंकाक : म्यांमार के जातीय करेन गुरिल्लाओं ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को सेना के एक अड्डे पर कब्जा कर लिया. माना जा रहा है कि इस खबर से उन लोगों का हौसला बढ़ेगा जो फरवरी में सेना द्वारा देश की असैनिक सरकार का तख्ता पलटने का विरोध कर रहे हैं.

सैन्य अड्डे पर हमला

म्यांमार की केंद्र सरकार से अधिक स्वायत्तता की मांग करने वाले अल्पसंख्यकों के मुख्य राजनीतिक समूह करेन नेशनल यूनियन (केएनयू) के एक प्रवक्ता ने कहा कि समूह की सशस्त्र इकाई ने सुबह पांच बजे सैन्य अड्डे पर हमला किया और उसे जला दिया.

केएनयू के विदेशी मामलों के प्रमुख पदोह साव ताव नी ने एक संदेश में कहा कि इस घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. म्यांमार की सैन्य सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है.

पढ़ें :- यूरोपीय संघ ने म्यांमार की सेना, कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध बढ़ाए

केएनयू का थाईलैंड के साथ लगी सीमा के पास पूर्वी म्यांमार में एक हिस्से पर नियंत्रण है. यह समूह आन सान सू ची की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करने वाली सेना के खिलाफ चल रहे आंदोलन का एक करीबी सहयोगी है.

थाईलैंड की ओर से सीमावर्ती इलाके की ली गई तस्वीरों में आग की लपटें उठती दिख रही हैं. इसके अलावा वहां से भारी गोलाबारी की भी आवाजें आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.