ETV Bharat / international

कोरोना : भारत को जापान से मदद, मिलेंगे 300 वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:19 PM IST

जापान ने घोषणा की कि वह भारत को 300 ऑक्सीजन सांद्रक (concentrators) और इतने ही वेंटीलेटर उपलब्ध कराएगा. साथ ही जापान ने कहा कि वह कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के रोकने के प्रयासों में अपने मित्र और साझेदार के साथ खड़ा है.

ऑक्सीजन सांद्रक, वेंटीलेटर मुहैया कराएगा जापानऑक्सीजन सांद्रक, वेंटीलेटर मुहैया कराएगा जापान
ऑक्सीजन सांद्रक, वेंटीलेटर मुहैया कराएगा जापान

तोक्यो : जापान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत को 300 ऑक्सीजन सांद्रक और इतने ही वेंटीलेटर उपलब्ध कराएगा. साथ ही जापान ने कहा कि वह कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के रोकने के प्रयासों में अपने मित्र और साझेदार के साथ खड़ा है.

जापान के विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि भारत सरकार के अनुरोध पर जापान ने भारत में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि से निपटने के लिए वहां 300 ऑक्सीजन सांद्रक और 300 वेंटीलेटर भेजने का फैसला किया है. बयान में कहा गया है, जापान इस अतिरिक्त आपात सहायता के जरिए कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने मित्र और साझेदार भारत के साथ खड़ा है. जापान कोविड-19 स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तेजी से और सहायता मुहैया कराता रहेगा.

पढ़ें : शी जिनपिंग ने मोदी को लिखा पत्र, कोरोना के खिलाफ समर्थन देने की जताई इच्छा

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के तहत पिछले कुछ दिनों में प्रति दिन तीन लाख से अधिक नए मामले आ रहे हैं और अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन तथा बिस्तरों की कमी हो गई है.

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई. 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है.

तोक्यो : जापान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत को 300 ऑक्सीजन सांद्रक और इतने ही वेंटीलेटर उपलब्ध कराएगा. साथ ही जापान ने कहा कि वह कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के रोकने के प्रयासों में अपने मित्र और साझेदार के साथ खड़ा है.

जापान के विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि भारत सरकार के अनुरोध पर जापान ने भारत में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि से निपटने के लिए वहां 300 ऑक्सीजन सांद्रक और 300 वेंटीलेटर भेजने का फैसला किया है. बयान में कहा गया है, जापान इस अतिरिक्त आपात सहायता के जरिए कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने मित्र और साझेदार भारत के साथ खड़ा है. जापान कोविड-19 स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तेजी से और सहायता मुहैया कराता रहेगा.

पढ़ें : शी जिनपिंग ने मोदी को लिखा पत्र, कोरोना के खिलाफ समर्थन देने की जताई इच्छा

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के तहत पिछले कुछ दिनों में प्रति दिन तीन लाख से अधिक नए मामले आ रहे हैं और अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन तथा बिस्तरों की कमी हो गई है.

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई. 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.