ETV Bharat / international

फिलस्तीनियों के लिए कोविड-19 टीके की 10 लाख खुराक भेजेगा इजराइल

इजराइल ने शुक्रवार को कहा कि वह कोविड-19 (covid 19) टीके की करीब 10 लाख खुराक जिनके इस्तेमाल की अंतिम तारीख जल्द खत्म होने वाली है, फिलस्तीन प्राधिकरण (पीए) को हस्तांतरित करेगा. इसके बदले में फिलस्तीन इस साल मिलने वाली टीके की इतनी ही खुराक इजराइल को वापस करेगा.

फिलस्तीनियों
फिलस्तीनियों
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:16 PM IST

यरुशलम : इजराइल (Israel) अपनी आबादी के 85 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण कर पांबदियों को हटा चुका है, लेकिन टीके (vaccine) की खुराक पश्चिमी तट और गाजा में रह रहे 45 लाख फिलस्तीनियों से साझा नहीं करने पर आलोचना का सामना कर रहा है. इस समझौते की घोषणा इजराइल की नयी सरकार ने की जिसने रविवार को ही सत्ता संभाली थी.

फाइजर टीके की खुराक पीए को करेगी हस्तांतरित

इजराइली सरकार ने कहा कि वह फाइजर टीके की खुराक पीए को हस्तांतरित करेगी जिनके इस्तेमाल की मियाद (एक्सपायरी डेट) जल्द समाप्त हो रही है. इसके बदले में फिलस्तीन प्राधिकरण (पीए) इतनी ही संख्या में टीके की खुराक सितंबर या अक्टूबर में दवा कंपनियों से मिलने पर इजराइल को हस्तांतरित करेगा. इजराइल ने दुनिया के सबसे सफल टीकाकरण अभियान को अंजाम दिया है और अब वहां स्कूल और कारोबार पूरी तरह से खुल गए हैं.

मास्क पहनने की भी अनिवार्यता समाप्त कर दी गई

इस सप्ताह अधिकारियों ने यहां सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की भी अनिवार्यता समाप्त कर दी जो कोविड-19 की वजह से लागू आखिरी पाबंदी थी.अधिकार समूहों का कहना है कि इजराइल ने इलाके पर कब्जा किया है और इसलिए फिलस्तीनियों को टीका मुहैया कराने की जिम्मेदारी उसकी है. हालांकि, इजराइल ने इस तरह की जिम्मेदारी से इनकार करते हुए वर्ष 1990 में फिलस्तीन के साथ हुए अंतरित शांति समझौते को रेखांकित किया है.

समझौते के तहत पीए को पश्चिमी तट पर सीमित स्वायत्ता होगी और वह स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिम्मेदार होगा. गाजा पर इस्लामिक चरमपंथी समूह हमास का शासन है जिसे इजराइल और पश्चिमी देश आतंकवादी संगठन मानते हैं.

पीए ने कहा कि वह अपने स्तर पर निजी कंपनियों से और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जरूरतमंद देशों को टीके की आपूर्ति करने के लिए बनाई योजना के तहत खुराक प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में फिलिस्तीनियों की इजराइल पुलिस से झड़प

हालांकि, अब तक स्पष्ट नहीं है कि इजराइल फाइजर टीके की खुराक डब्ल्यूएचओ की योजना कोवैक्स के तहत देगा या अलग समझौते के तहत.

(पीटीआई-भाषा)

यरुशलम : इजराइल (Israel) अपनी आबादी के 85 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण कर पांबदियों को हटा चुका है, लेकिन टीके (vaccine) की खुराक पश्चिमी तट और गाजा में रह रहे 45 लाख फिलस्तीनियों से साझा नहीं करने पर आलोचना का सामना कर रहा है. इस समझौते की घोषणा इजराइल की नयी सरकार ने की जिसने रविवार को ही सत्ता संभाली थी.

फाइजर टीके की खुराक पीए को करेगी हस्तांतरित

इजराइली सरकार ने कहा कि वह फाइजर टीके की खुराक पीए को हस्तांतरित करेगी जिनके इस्तेमाल की मियाद (एक्सपायरी डेट) जल्द समाप्त हो रही है. इसके बदले में फिलस्तीन प्राधिकरण (पीए) इतनी ही संख्या में टीके की खुराक सितंबर या अक्टूबर में दवा कंपनियों से मिलने पर इजराइल को हस्तांतरित करेगा. इजराइल ने दुनिया के सबसे सफल टीकाकरण अभियान को अंजाम दिया है और अब वहां स्कूल और कारोबार पूरी तरह से खुल गए हैं.

मास्क पहनने की भी अनिवार्यता समाप्त कर दी गई

इस सप्ताह अधिकारियों ने यहां सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की भी अनिवार्यता समाप्त कर दी जो कोविड-19 की वजह से लागू आखिरी पाबंदी थी.अधिकार समूहों का कहना है कि इजराइल ने इलाके पर कब्जा किया है और इसलिए फिलस्तीनियों को टीका मुहैया कराने की जिम्मेदारी उसकी है. हालांकि, इजराइल ने इस तरह की जिम्मेदारी से इनकार करते हुए वर्ष 1990 में फिलस्तीन के साथ हुए अंतरित शांति समझौते को रेखांकित किया है.

समझौते के तहत पीए को पश्चिमी तट पर सीमित स्वायत्ता होगी और वह स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिम्मेदार होगा. गाजा पर इस्लामिक चरमपंथी समूह हमास का शासन है जिसे इजराइल और पश्चिमी देश आतंकवादी संगठन मानते हैं.

पीए ने कहा कि वह अपने स्तर पर निजी कंपनियों से और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जरूरतमंद देशों को टीके की आपूर्ति करने के लिए बनाई योजना के तहत खुराक प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में फिलिस्तीनियों की इजराइल पुलिस से झड़प

हालांकि, अब तक स्पष्ट नहीं है कि इजराइल फाइजर टीके की खुराक डब्ल्यूएचओ की योजना कोवैक्स के तहत देगा या अलग समझौते के तहत.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.