तेहरान : ईरान की सेना ने रविवार को एक कम दूरी की अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण किया. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी.
आईआरएनए न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार जनरल कुमार्स हैदरी ने कहा कि मिसाइल 300 किलोमीटर तक मार कर सकती है.
पढ़ें : न्यूजीलैंड में कोरोना का खतरा बढ़ा, ऑकलैंड में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन
जनरल हैदरी ने कहा कि यह 'स्मार्ट' मिसाइल है जो किसी भी मौसम में मार करने में सक्षम है. परीक्षण स्थल के बारे में जानकारी नहीं दी गई.