ETV Bharat / international

ईरान में ढाई करोड़ लोगों के कोरोना संक्रमित होने का अनुमान - ईरान में ढाई करोड़

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नए अध्ययन का हवाला देते हुए लोगों से महामारी को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है. वहीं, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह भी पूर्वानुमान है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी जल्द दोगुनी हो जाएगी

हसन रूहानी
हसन रूहानी
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:10 PM IST

तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को अनुमान व्यक्त किया कि कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत से अब तक करीब ढाई करोड़ ईरानी नागरिक संक्रमित हुए होंगे. सरकारी इरना समाचार एजेंसी ने यह खबर जारी की.

रूहानी ने इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण का अनुमान व्यक्त करते हुए ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक नए अध्ययन का हवाला दिया. उन्होंने लोगों से महामारी को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया.

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में करीब तीन से साढ़े तीन करोड़ लोग कोविड-19 से ग्रस्त हो सकते हैं.

रूहानी ने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह भी पूर्वानुमान है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी जल्द दोगुनी हो जाएगी जैसा कि हमने पिछले 150 दिन में देखा है.

ईरान पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जहां अब तक कोविड-19 के 2,70,000 मामले सामने आये हैं और कम से कम 13,979 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें - ईरान के बुशहर बंदरगाह में सात जहाजों में लगी रहस्यमय आग : रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसमें पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के 2,166 और मौत के 188 नए मामले शामिल हैं.

रूहानी के हालिया बयान दर्शाते हैं कि देश के आधिकारिक आंकड़े सवालों के घेरे में हैं.

तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को अनुमान व्यक्त किया कि कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत से अब तक करीब ढाई करोड़ ईरानी नागरिक संक्रमित हुए होंगे. सरकारी इरना समाचार एजेंसी ने यह खबर जारी की.

रूहानी ने इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण का अनुमान व्यक्त करते हुए ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक नए अध्ययन का हवाला दिया. उन्होंने लोगों से महामारी को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया.

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में करीब तीन से साढ़े तीन करोड़ लोग कोविड-19 से ग्रस्त हो सकते हैं.

रूहानी ने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह भी पूर्वानुमान है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी जल्द दोगुनी हो जाएगी जैसा कि हमने पिछले 150 दिन में देखा है.

ईरान पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जहां अब तक कोविड-19 के 2,70,000 मामले सामने आये हैं और कम से कम 13,979 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें - ईरान के बुशहर बंदरगाह में सात जहाजों में लगी रहस्यमय आग : रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसमें पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के 2,166 और मौत के 188 नए मामले शामिल हैं.

रूहानी के हालिया बयान दर्शाते हैं कि देश के आधिकारिक आंकड़े सवालों के घेरे में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.