ETV Bharat / international

सिंगापुर में महिला ने हिंदू पड़ोसी की पूजा में डाली बाधा, पुलिस कर रही जांच - investigation against woman

सिंगापुर पुलिस उस घटना की जांच कर रही है जिसमें एक वीडियो में 48 वर्षीय महिला को घंटा बजाकर अपने हिंदू पड़ोसियों की पूजा में खलल डालते हुए देखा गया है.

हिंदू पड़ोसियों की पूजा में खलल सिंगापुर
हिंदू पड़ोसियों की पूजा में खलल सिंगापुर
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 4:41 PM IST

सिंगापुर : सिंगापुर पुलिस उस घटना की जांच कर रही है जिसमें एक वीडियो में 48 वर्षीय महिला को घंटा बजाकर अपने हिंदू पड़ोसियों की पूजा में खलल डालते हुए देखा गया है.

'द स्ट्रेट्स टाइम्स' ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने कहा कि एक रिपोर्ट दर्ज की गई है और महिला जांच में पुलिस के साथ सहयोग कर रही है.

19 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया
लिवनेश रामु ने बुधवार को फेसबुक पर घटना की 19 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया जिससे चश्मा लगाए हुए एक व्यक्ति अपने अपार्टमेंट के बाहर पूजा करते हुए घंटी बजा रहा है. तभी अगले दरवाजे से एक महिला निकलती है और जमीन से एक छड़ी उठाकर करीब 15 सेकंड तक एक छोटा घंटा जोर-जोर से बजाती है. जब व्यक्ति रुकता है और घंटी की आवाज बंद हो जाती है तब भी महिला कुछ देर तक लगातार घंटा बजाती रहती है.

लिवनेश ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि कई अन्य हिंदुओं की तरह हमारा परिवार हफ्ते में दो बार पांच मिनट के लिए प्रार्थना करते हुए घंटी बजाता है. इस घर में 20 से अधिक वर्षों से रह रहे हैं लेकिन कभी कोई परेशानी हुई. मुझे लगता है कि कोविड-19 के चलते चीजें बदल गई हैं.

पढ़ें : रूस ने फेसबुक और टेलीग्राम पर लगाया जुर्माना, जानें वजह
इस बीच, गृह मामलों के और कानून मंत्री के. षणमुगम ने गुरुवार को कहा कि लोगों की नस्ली प्राथमिकताएं हो सकती है और यह नस्लवाद नहीं है लेकिन अगर वह सार्वजनिक तौर पर यह करते हैं और दूसरों पर इसे थोपते हैं तो स्थिति बिगड़ेगी.

(पीटीआई-भाषा)

सिंगापुर : सिंगापुर पुलिस उस घटना की जांच कर रही है जिसमें एक वीडियो में 48 वर्षीय महिला को घंटा बजाकर अपने हिंदू पड़ोसियों की पूजा में खलल डालते हुए देखा गया है.

'द स्ट्रेट्स टाइम्स' ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने कहा कि एक रिपोर्ट दर्ज की गई है और महिला जांच में पुलिस के साथ सहयोग कर रही है.

19 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया
लिवनेश रामु ने बुधवार को फेसबुक पर घटना की 19 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया जिससे चश्मा लगाए हुए एक व्यक्ति अपने अपार्टमेंट के बाहर पूजा करते हुए घंटी बजा रहा है. तभी अगले दरवाजे से एक महिला निकलती है और जमीन से एक छड़ी उठाकर करीब 15 सेकंड तक एक छोटा घंटा जोर-जोर से बजाती है. जब व्यक्ति रुकता है और घंटी की आवाज बंद हो जाती है तब भी महिला कुछ देर तक लगातार घंटा बजाती रहती है.

लिवनेश ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि कई अन्य हिंदुओं की तरह हमारा परिवार हफ्ते में दो बार पांच मिनट के लिए प्रार्थना करते हुए घंटी बजाता है. इस घर में 20 से अधिक वर्षों से रह रहे हैं लेकिन कभी कोई परेशानी हुई. मुझे लगता है कि कोविड-19 के चलते चीजें बदल गई हैं.

पढ़ें : रूस ने फेसबुक और टेलीग्राम पर लगाया जुर्माना, जानें वजह
इस बीच, गृह मामलों के और कानून मंत्री के. षणमुगम ने गुरुवार को कहा कि लोगों की नस्ली प्राथमिकताएं हो सकती है और यह नस्लवाद नहीं है लेकिन अगर वह सार्वजनिक तौर पर यह करते हैं और दूसरों पर इसे थोपते हैं तो स्थिति बिगड़ेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.