जकार्ता: इंडोनेशिया में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव कराए जा रहे है. इस दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भी इन चुनावों में मतदान किया.
बता दें कि इस चुनाव में राष्ट्रपति जोको विडोडो फिर से मैदान में है. पूर्व सेना प्रमुख प्राबोवो सुबिआंतो उनको कड़ी टक्कर दे रहें है. 2014 के चुनाव में विडोडो ने प्राबोवो को करारी शिकस्त दी थी.
पढ़ें: इंडोनेशिया में चुनाव, एक दिन में संपन्न होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव
अब तक के पोल्स के मुताबिक देखा जाए तो अभी तक विडोडो ने 20% अंको की बढ़त के साथ सुबिआंतो को पीछे छोड़ दिया है.
गौरतलब है कि इसे एक दिन में संपन्न होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव कहा जा रहा है. विश्व के तीसरे बड़े लोकतंत्र इंडोनेशिया में आज होने जा रहे चुनाव में 19.2 करोड़ से भी ज्यादा मतदाता अपना वोट डालेंगे.