कोलंबो: श्रीलंका में रहने के दौरान यहां के आव्रजन कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
वेलीकाडा थाने के अधिकारियों के हवाले से एक अखबार ने यह खबर दी है. इसके मुताबिक दो भारतीय, जिनकी उम्र 28 और 32 साल है, उन्हें राजागिरिया इलाके से गिरफ्तार किया गया. इनके पास वैध वीजा नहीं था.
पढ़ें: श्रीलंका सीरियल धमाके : तमिलनाडु में तीन संदिग्धों की पहचान हुई
पुलिस ने बताया कि दोनों भारतीय नागरिकों को अलुतकाडे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.
पिछले सप्ताह भी इन्हीं आरोपों पर 13 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें भी एक भारतीय नागरिक शामिल था.
गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में दस नाइजीरियाई, एक इराकी और एक थाइलैंड निवासी शामिल है.
गौरतलब है कि देश में ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमले में 253 लोगों के मारे जाने और 500 अन्य के घायल होने के बाद श्रीलंका सरकार के सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के बाद ये गिरफ्तारी हुईं हैं.