संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगान प्रशासन के समक्ष पिछले साल समर्पण करने वाले इस्लामिक स्टेट के एक धड़े के 1,400 से ज्यादा आतंकवादियों में कुछ भारतीय भी शामिल थे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति ने पिछले साल इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लेवांट-खोरासन (आईएसआईएल-के) का नाम काली सूची में डाल दिया था.
आईएसआईएल, अलकायदा और संबद्ध लोगों तथा संगठनों से जुड़ी प्रतिबंध निगरानी टीम की 25वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों ने आईएसआईएल-के को बहुत नुकसान पहुंचाया तथा नांगरहार प्रांत के बड़े इलाके से उसे खदेड़ दिया.
जनवरी 2020 की रिपोर्ट में कहा गया है ,'आईएसआईएल-के से जुड़े आतंकियों पर निर्भर लोगों सहित 1,400 से ज्यादा लोगों ने अफगान अधिकारियों के सामने समर्पण किया, जिनमें अधिकतर अफगान नागरिक थे. लेकिन उनमें अजरबैजान, कनाडा, फ्रांस, भारत, मालदीव, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्की और उज्बेकिस्तान के भी नागरिक थे.'
हालांकि, इस रिपोर्ट में विभिन्न देशों के नागरिकों की संख्या के बारे में नहीं बताया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संगठन के अफगानिस्तान में करीब 2,500 आतंकी हैं, जिनमें 2,100 कुन्नार प्रांत में सक्रिय हैं.
पढ़ें- USCIRF ने ईरान से बहाई समुदाय का उत्पीड़न रोकने को कहा
आईएसआईएल-के अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन आईएसआईएल की सक्रिय शाखा है.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआईएल-के ने इंटरनेट के जरिए भर्ती अभियान जारी रखा है. यह काबुल सहित अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में विश्वविद्यालयों और मदरसों में प्रचार अभियान चलाता है.