ETV Bharat / international

मॉरीशस में जापानी पोत का भारतीय कप्तान गिरफ्तार - एम के वकाशिओ नामक पोत के भारतीय कप्तान सुनील कुमार नंदेश्वर

पुलिस निरीक्षक सिवो कूथेन ने कहा कि एम के वकाशिओ नामक पोत के भारतीय कप्तान सुनील कुमार नंदेश्वर पर सुरक्षित नौवहन को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में रखा गया है.

जापानी पोत का भारतीय कप्तान गिरफ्तार
जापानी पोत का भारतीय कप्तान गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:54 PM IST

जोहानिसबर्ग: मारीशस के अधिकारियों ने जापानी पोत एम के वकाशिओ के भारतीय कप्तान को गिरफ्तार कर लिया है. पोत एम के वकाशिओ मारीशस के पास उथले पानी में फंस गया था और उससे एक हजार टन तेल रिस कर हिंद महासागर के संरक्षित तट पर फैल गया था.

पुलिस निरीक्षक सिवो कूथेन ने कहा कि एम के वकाशिओ नामक पोत के भारतीय कप्तान सुनील कुमार नंदेश्वर पर सुरक्षित नौवहन को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में रखा गया है.

उन्होंने कहा कि नंदेश्वर की जमानत पर अगले सप्ताह सुनवाई होनी है. पोत के एक अन्य अधिकारी पर भी मामला दर्ज किया गया है और वह हिरासत में हैं. कूथेन ने कहा कि हम पूरी जांच कर रहे हैं और क्रू के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं.

वकाशिओ पोत 25 जुलाई को उथले पानी में मूंगे की चट्टान से टकरा गया था और कई दिनों तक लहरों की मार झेलने के बाद पोत में दरार आ गई थी, जिससे छह अगस्त को उसमें से तेल का रिसाव होना शुरू हो गया था.

क्षतिग्रस्त हुए पोत से एक हजार टन तेल का रिसाव हुआ, जिससे माहेबोर्ग खाड़ी का पानी और समुद्री पर्यावरण दूषित हुआ. पर्यावरणविदों ने चेतावनी दी है कि मूंगे की चट्टानों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो सकेगी.

वकाशिओ को तट से कम से कम सौ मील दूर रहना था, लेकिन वह द्वीप से केवल एक मील की दूरी पर उथले पानी की चट्टानों से टकरा गया.

पोत नागाशिकी कंपनी का है जो इसकी जांच कर रही है कि पोत दिशा से क्यों भटक गया. जांच के लिए कंपनी ने विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजा है. मारीशस सरकार कंपनी से मुआवजे की मांग कर रही है.

यह भी पढें - फिलीपींस में भूकंप से इमारतों-सड़कों को बड़े नुकसान, एक व्यक्ति की मौत

जोहानिसबर्ग: मारीशस के अधिकारियों ने जापानी पोत एम के वकाशिओ के भारतीय कप्तान को गिरफ्तार कर लिया है. पोत एम के वकाशिओ मारीशस के पास उथले पानी में फंस गया था और उससे एक हजार टन तेल रिस कर हिंद महासागर के संरक्षित तट पर फैल गया था.

पुलिस निरीक्षक सिवो कूथेन ने कहा कि एम के वकाशिओ नामक पोत के भारतीय कप्तान सुनील कुमार नंदेश्वर पर सुरक्षित नौवहन को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में रखा गया है.

उन्होंने कहा कि नंदेश्वर की जमानत पर अगले सप्ताह सुनवाई होनी है. पोत के एक अन्य अधिकारी पर भी मामला दर्ज किया गया है और वह हिरासत में हैं. कूथेन ने कहा कि हम पूरी जांच कर रहे हैं और क्रू के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं.

वकाशिओ पोत 25 जुलाई को उथले पानी में मूंगे की चट्टान से टकरा गया था और कई दिनों तक लहरों की मार झेलने के बाद पोत में दरार आ गई थी, जिससे छह अगस्त को उसमें से तेल का रिसाव होना शुरू हो गया था.

क्षतिग्रस्त हुए पोत से एक हजार टन तेल का रिसाव हुआ, जिससे माहेबोर्ग खाड़ी का पानी और समुद्री पर्यावरण दूषित हुआ. पर्यावरणविदों ने चेतावनी दी है कि मूंगे की चट्टानों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो सकेगी.

वकाशिओ को तट से कम से कम सौ मील दूर रहना था, लेकिन वह द्वीप से केवल एक मील की दूरी पर उथले पानी की चट्टानों से टकरा गया.

पोत नागाशिकी कंपनी का है जो इसकी जांच कर रही है कि पोत दिशा से क्यों भटक गया. जांच के लिए कंपनी ने विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजा है. मारीशस सरकार कंपनी से मुआवजे की मांग कर रही है.

यह भी पढें - फिलीपींस में भूकंप से इमारतों-सड़कों को बड़े नुकसान, एक व्यक्ति की मौत

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.