ETV Bharat / international

पाक ने कूटनीतिक नियमों का किया उल्लंघन, SCO इवेंट में भारत को नहीं दिया न्यौता - भारत को नहीं दिया न्यौता

जम्मू कश्मीर मुद्दे पर बौखलाए पाकिस्तान ने कूटनीतिक नियमों को ताक पर रख दिया है. पाकिस्तान ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में सैन्य अभ्यास के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आमंत्रण भारत को नहीं दिया है. पढ़ें विस्तार से...

इमरान खान (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 10:31 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:29 AM IST

नई दिल्ली: रूस में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ढांचे के तहत सैन्य अभ्यास के दौरान पाकिस्तान द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भारत को आमंत्रित नहीं किया गया. इसकी पुष्टी सेना के सूत्रों ने की है.

बता दें, इस साल का अभ्यास 'टीएसईएनटीआर 2019' नौ से 23 सितंबर तक रूस के केंद्रीय सैन्य आयोग द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

इसमें मेजबान रूस के अलावा चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान की सैन्य टुकड़ियां अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं.

सेना के सूत्रों ने बताया कि हर दिन एक भागीदार देश एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करता है.

इसे भी पढ़ें- एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्राथमिक सुरक्षा स्तंभ है SCO : राजनाथ सिंह

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार का दिन पाकिस्तान के लिए तय था लेकिन उसने भारत को आमंत्रित नहीं किया.

सैन्य अधिकारी ने बताया कि भारत ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 सितंबर को आयोजित किया था. सभी भागीदार देशों के लिए आमंत्रण पत्र छापे थे, लेकिन तब तक पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल रूस नहीं पहुंचा था.

सूत्रों ने बताया कि चीन के लेफ्टिनेंट जनरल कोइ शीओवू भारत द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद थे. चीन ने भी अपने सांस्कृतिक जलसे और रात्रिभोज के लिए भारत को आमंत्रित किया था.

नई दिल्ली: रूस में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ढांचे के तहत सैन्य अभ्यास के दौरान पाकिस्तान द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भारत को आमंत्रित नहीं किया गया. इसकी पुष्टी सेना के सूत्रों ने की है.

बता दें, इस साल का अभ्यास 'टीएसईएनटीआर 2019' नौ से 23 सितंबर तक रूस के केंद्रीय सैन्य आयोग द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

इसमें मेजबान रूस के अलावा चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान की सैन्य टुकड़ियां अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं.

सेना के सूत्रों ने बताया कि हर दिन एक भागीदार देश एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करता है.

इसे भी पढ़ें- एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्राथमिक सुरक्षा स्तंभ है SCO : राजनाथ सिंह

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार का दिन पाकिस्तान के लिए तय था लेकिन उसने भारत को आमंत्रित नहीं किया.

सैन्य अधिकारी ने बताया कि भारत ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 सितंबर को आयोजित किया था. सभी भागीदार देशों के लिए आमंत्रण पत्र छापे थे, लेकिन तब तक पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल रूस नहीं पहुंचा था.

सूत्रों ने बताया कि चीन के लेफ्टिनेंट जनरल कोइ शीओवू भारत द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद थे. चीन ने भी अपने सांस्कृतिक जलसे और रात्रिभोज के लिए भारत को आमंत्रित किया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL101
DEF-INDOPAK-LD SCO
India not invited by Pak for its cultural event organised under aegis of SCO military drill
(Eds: Adding details)
         New Delhi, Sep 19 (PTI) India was not invited for the cultural event organised by Pakistan on Thursday under the aegis of a Shanghai Cooperation Organisation (SCO) military drill in Russia, Army sources said.
         This year's Exercise TSENTR 2019 is being conducted by the Central Military Commission of Russia from September 9-23.
         Apart from host Russia, military contingents from China, India, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Tajikistan, Pakistan and Uzbekistan are participating in the drill.
         The Army sources said every day, one participating country organises a cultural event.
         "Thursday was marked for Pakistan but it did not send any invitation to India," an Army official said.
         The Army official added that India organised its cultural event on September 12 and had even printed invitations for all participating countries but the Pakistani delegation had not arrived in Russia by then.
         Sources said China's Lt Gen Koi Xiaowu was present for the cultural event organised by India. China too had invited India for its cultural programme and dinner.
         The already tumultuous India-Pakistan ties have strained further after the government abrogated provisions of Article 370.
         Last week, Pakistan skipped the two-day Shanghai Cooperation Organisation (SCO) conference on military medicine here.
         The Ministry of External Affairs had said Pakistan was invited for the medical conference but it did not turn up for the event. PTI PR
KJ
09192309
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.