ETV Bharat / international

जापान के प्रधानमंत्री मिले Pfizer के सीईओ से, टीके निरंतर मुहैया कराने का अनुरोध किया

जापान के पीएम ने शुक्रवार को फाइजर के CEO से वैक्सीन को लेकर मुलाकात की. उन्होंने सीईओ से टीकों की निरंतर आपूर्ति करने का अनुरोध किया. पढ़ें पूरी खबर...

जापान के प्रधानमंत्री
जापान के प्रधानमंत्री
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 7:50 PM IST

टोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) ने शुक्रवार को फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के साथ मुलाकात की और यह सुनश्चित करना चाहा कि दवा निर्माता वक्त पर कोविड-19 रोधी टीके देश को मुहैया कराएं क्योंकि देश में महामारी के बढ़ते मामलों के बीच टीकों की आपूर्ति चिंता का विषय है.

ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के अवसर पर टोक्यो में मौजूद फाइजर इंक (Pfizer Inc.) के सीईओ एल्बर्ट बोउर्ला (Albert Bourla) का प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने आकासाका पैलेस (Akasaka Palaced) में स्वागत किया. आमतौर पर इस महल में राष्ट्र प्रमुखों का स्वागत किया जाता है. सुगा ने फाइजर के प्रमुख का स्वागत ऐसे वक्त में किया है जब देश में स्थानीय अधिकारी केन्द्र सरकार पर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने और आपूर्ति में निरंतरता बनाए रखने का दबाव बना रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह नाश्ते के वक्त दोनों के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान सुगा ने जापान में संक्रमण के हालात और टीकों की स्थिति पर उन्हें जानकारी दी. सुगा ने सीईओ से टीकों की निरंतर आपूर्ति करने का अनुरोध किया और कहा कि टीके सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां शुरू करने का 'ट्रंप कार्ड' हैं.

पढ़ें : फाइजर, मॉडर्ना के टीकों ने कोरोना जोखिम को 91% तक कम किया: अध्ययन

गौरतलब है कि जापान ने फाइजर के साथ जून तक दस करोड़ टीके प्राप्त करने का करार किया है. इसके अतिरिक्त जुलाई से सितंबर के बीच सात करोड़ अतिरिक्त टीके उसे मिलने हैं.

(एपी)

टोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) ने शुक्रवार को फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के साथ मुलाकात की और यह सुनश्चित करना चाहा कि दवा निर्माता वक्त पर कोविड-19 रोधी टीके देश को मुहैया कराएं क्योंकि देश में महामारी के बढ़ते मामलों के बीच टीकों की आपूर्ति चिंता का विषय है.

ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के अवसर पर टोक्यो में मौजूद फाइजर इंक (Pfizer Inc.) के सीईओ एल्बर्ट बोउर्ला (Albert Bourla) का प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने आकासाका पैलेस (Akasaka Palaced) में स्वागत किया. आमतौर पर इस महल में राष्ट्र प्रमुखों का स्वागत किया जाता है. सुगा ने फाइजर के प्रमुख का स्वागत ऐसे वक्त में किया है जब देश में स्थानीय अधिकारी केन्द्र सरकार पर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने और आपूर्ति में निरंतरता बनाए रखने का दबाव बना रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह नाश्ते के वक्त दोनों के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान सुगा ने जापान में संक्रमण के हालात और टीकों की स्थिति पर उन्हें जानकारी दी. सुगा ने सीईओ से टीकों की निरंतर आपूर्ति करने का अनुरोध किया और कहा कि टीके सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां शुरू करने का 'ट्रंप कार्ड' हैं.

पढ़ें : फाइजर, मॉडर्ना के टीकों ने कोरोना जोखिम को 91% तक कम किया: अध्ययन

गौरतलब है कि जापान ने फाइजर के साथ जून तक दस करोड़ टीके प्राप्त करने का करार किया है. इसके अतिरिक्त जुलाई से सितंबर के बीच सात करोड़ अतिरिक्त टीके उसे मिलने हैं.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.