ETV Bharat / international

पुतिन के निमंत्रण पर रूस जाएंगे इमरान खान, PM मोदी भी आमंत्रित

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को रुस में होने वाली EEF बैठक के लिए आमत्रंण दिया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. जानें EEF बैठक किन-किन मुद्दों पर करता है चर्चा....

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 3:40 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रुस में होने वाली एक ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) में भाग लेने के लिए सितंबर में रूस की यात्रा करेंगे.

इमरान खान ने पुतिन का न्योता किया स्वीकार

आपको बता दें कि खान ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इमरान खान को यह न्योता तब मिला जब दोनों नेताओ ने पिछले महीने शंघाई सहयोग संघटन से इतर मुलाकात की. खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री खान ने यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

पढ़ें: बिश्केक में मोदी, किया पुतिन का शुक्रिया

ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की यह बैठक व्लादिवोस्तोक में चार से छ सितम्बर को होगी. आपको बता दें कि EEF की बैठक 2015 से हर साल आयोजित हो रही है.

पूर्वी आर्थिक फोरम में मुख्य मेहमान के तौर पर रूस जाएंगे पीएम मोदी

पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बैठक में मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. मोदी ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

etvbharat
मेहमान के तौर पर रूस जाएंगे पीएम मोदी
गौरतलब है कि इस बैठक में विश्व के कई नेता शामिल होंगे.

विकास के मुद्दों पर चर्चा
रूस द्वारा शुरू किया गया, EEF वैश्विक अर्थव्यवस्था, क्षेत्रीय एकीकरण और विकास में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है.

रूस के साथ पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट शीत युद्ध की शत्रुता के चलते है और अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्तों में आई खटास ने देश को रूस और चीन की ओर धकेल दिया है.
दोनों देशों ने पिछले साल अगस्त में रूस में पाकिस्तानी सैनिकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

पढ़ें: मोदी- ट्रम्प की द्विपक्षीय वार्ता, गिनाए 4 मुद्दे

अक्टूबर 2016 में, उन्होंने पाकिस्तान में अपना पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास किया. 2017 में, 200 से अधिक सैनिकों ने अभ्यास में भाग लिया, जो समुद्र के स्तर से 2,300 मीटर की ऊंचाई पर उत्तरी काकेशस में मिनरलनी वोडी में रूस द्वारा आयोजित किया गया था.

नवंबर 2018 में, पाकिस्तान और रूसी सेनाओं ने अपनी तीसरी संयुक्त सैन्य ड्रिल - द्रुजबा- III - आयोजित की, जिसके दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के नौशेरा जिले में पहाड़ों में अलग-अलग अभ्यासों में भाग लिया.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रुस में होने वाली एक ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) में भाग लेने के लिए सितंबर में रूस की यात्रा करेंगे.

इमरान खान ने पुतिन का न्योता किया स्वीकार

आपको बता दें कि खान ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इमरान खान को यह न्योता तब मिला जब दोनों नेताओ ने पिछले महीने शंघाई सहयोग संघटन से इतर मुलाकात की. खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री खान ने यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

पढ़ें: बिश्केक में मोदी, किया पुतिन का शुक्रिया

ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की यह बैठक व्लादिवोस्तोक में चार से छ सितम्बर को होगी. आपको बता दें कि EEF की बैठक 2015 से हर साल आयोजित हो रही है.

पूर्वी आर्थिक फोरम में मुख्य मेहमान के तौर पर रूस जाएंगे पीएम मोदी

पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बैठक में मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. मोदी ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

etvbharat
मेहमान के तौर पर रूस जाएंगे पीएम मोदी
गौरतलब है कि इस बैठक में विश्व के कई नेता शामिल होंगे.

विकास के मुद्दों पर चर्चा
रूस द्वारा शुरू किया गया, EEF वैश्विक अर्थव्यवस्था, क्षेत्रीय एकीकरण और विकास में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है.

रूस के साथ पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट शीत युद्ध की शत्रुता के चलते है और अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्तों में आई खटास ने देश को रूस और चीन की ओर धकेल दिया है.
दोनों देशों ने पिछले साल अगस्त में रूस में पाकिस्तानी सैनिकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

पढ़ें: मोदी- ट्रम्प की द्विपक्षीय वार्ता, गिनाए 4 मुद्दे

अक्टूबर 2016 में, उन्होंने पाकिस्तान में अपना पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास किया. 2017 में, 200 से अधिक सैनिकों ने अभ्यास में भाग लिया, जो समुद्र के स्तर से 2,300 मीटर की ऊंचाई पर उत्तरी काकेशस में मिनरलनी वोडी में रूस द्वारा आयोजित किया गया था.

नवंबर 2018 में, पाकिस्तान और रूसी सेनाओं ने अपनी तीसरी संयुक्त सैन्य ड्रिल - द्रुजबा- III - आयोजित की, जिसके दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के नौशेरा जिले में पहाड़ों में अलग-अलग अभ्यासों में भाग लिया.

ZCZC
PRI ESPL INT
.ISLAMABAD FES31
PAK-IMRAN-RUSSIA
Imran Khan to visit Russia to attend EEF
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Jul 7 (PTI) Pakistan Prime Minister Imran Khan will travel to Russia in September to attend the Eastern Economic Forum (EEF), sources said.
         Khan has accepted Russian President Vladimir Putin's invitation, which was extended last month in a conversation between the two leaders on the sidelines of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) in Bishkek.
         "PM Khan has accepted the invitation," sources said.
         The EEF is scheduled to be held from September 4 to 6 in Vladivostok.
         President Putin has also invited Prime Minister Narendra Modi to be the main guest at the EEF in Vladivostok and he warmly accepted the invitation.
         Several world leaders are expected to attend the event which is held annually since 2015 in the same city.
         Launched by Russia, the EEF serves as a platform for discussion on important issues in global economy, regional integration and development. The forum seeks to encourage foreign investment in the Russian Far East.
         Pakistan's ties with Russia have moved past the bitter Cold War hostilities and the chill in the US-Pakistan relations has further pushed the country towards Russia and China.
         The two countries in August last year inked an agreement allowing Pakistani troops to train in Russia.
          The two armies have been holding the 'Friendship' drills since 2016.
          In October 2016, they held their first-ever joint military exercise in Pakistan. In 2017, over 200 servicemen took part in the drills, hosted by Russia at Minralney Vody in the North Caucasus at an altitude of 2,300 meters above sea level.
          In November 2018, the Pakistan and Russian armies held their third joint military drill - Druzhba-III - during which troops from both the countries took part in various exercises in the mountains in Nowshehra district of northwestern Pakistan. PTI SH RUP
ZH
ZH
ZH
07071412
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.