ETV Bharat / international

सिंगापुर के लग्जरी होटल में आग के बाद धमाका, 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला - सिंगापुर सिविल डेफेंस फोर्स

सिंगापुर में एक लग्जरी होटल फिर आया आग की चपेट में. 500 लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला. सिंगापुर में साल 2019 में दूसरी बार हुआ ऐसा हादसा.

Breaking News
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 7:08 PM IST

सिंगापुर: सिंगापुर के डाउनटाउन स्थित एक लग्जरी होटल में अचानक से आग लग गई और एक धमाका हुआ. हादसे के बाद फौरन 500 लोगों को बाहर निकाला गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

धमाके से पहले ऑर्चर्ड रोड स्थित ग्रैंड हयात होटल से काला धुआं निकलता दिखा, जिसके बाद सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (SCDF) ने अग्निशमन की मदद से तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू किया और जल्द ही आग पर काबू पा लिया.
SCDF ने कहा उन्होंने कहा, 'हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.'


होटल में एक बुटीक में काम करने वाले 40 वर्षीय नादिया यायोह ने कहा, 'धुआं वास्तव में भयानक था. इसके अंदर जाने से मेरे गले में भी दर्द हो गई.'


उन्होंने कहा, 'आमतौर पर हमारे पास फायर ड्रिल और सामान्य निकासी हैं, साथ ही साथ अग्नि अभ्यास भी. यह एक सबक है जिससे पता लगता है कि हमें ऐसे हादसों को गंभीरता से लेना चाहिए.'


घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के एक रिपोर्टर ने कहा कि धमाके के बाद भी मेहमान दो घंटे के भीतर चेक कर रहे थे, लेकिन जब धुएं की गंध बढ़ गई तो लोग बाहर आना शुरू हुए.
यह सिंगापुर में दूसरी ऐसी घटना है जहां एक लग्जरी होटल में आग लगी.

गौरतलब है कि, 14 फरवरी को शहर के कार्लटन होटल में आग लगने के कारण लगभग 1,000 मेहमानों को निकाल लिया गया था, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी.

सिंगापुर: सिंगापुर के डाउनटाउन स्थित एक लग्जरी होटल में अचानक से आग लग गई और एक धमाका हुआ. हादसे के बाद फौरन 500 लोगों को बाहर निकाला गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

धमाके से पहले ऑर्चर्ड रोड स्थित ग्रैंड हयात होटल से काला धुआं निकलता दिखा, जिसके बाद सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (SCDF) ने अग्निशमन की मदद से तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू किया और जल्द ही आग पर काबू पा लिया.
SCDF ने कहा उन्होंने कहा, 'हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.'


होटल में एक बुटीक में काम करने वाले 40 वर्षीय नादिया यायोह ने कहा, 'धुआं वास्तव में भयानक था. इसके अंदर जाने से मेरे गले में भी दर्द हो गई.'


उन्होंने कहा, 'आमतौर पर हमारे पास फायर ड्रिल और सामान्य निकासी हैं, साथ ही साथ अग्नि अभ्यास भी. यह एक सबक है जिससे पता लगता है कि हमें ऐसे हादसों को गंभीरता से लेना चाहिए.'


घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के एक रिपोर्टर ने कहा कि धमाके के बाद भी मेहमान दो घंटे के भीतर चेक कर रहे थे, लेकिन जब धुएं की गंध बढ़ गई तो लोग बाहर आना शुरू हुए.
यह सिंगापुर में दूसरी ऐसी घटना है जहां एक लग्जरी होटल में आग लगी.

गौरतलब है कि, 14 फरवरी को शहर के कार्लटन होटल में आग लगने के कारण लगभग 1,000 मेहमानों को निकाल लिया गया था, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी.

ZCZC
PRI ESPL INT
.SINGAPORE FES29
SINGAPORE-FIRE
500 evacuated as fire hits hotel in Singapore, no injuries
          Singapore, Mar 27 (AFP) About 500 people were evacuated Wednesday after a fire at a luxury hotel in downtown Singapore but there were no injuries, emergency services officials said.
          Television footage showed thick black smoke billowing from the Grand Hyatt Hotel near the Orchard Road shopping district, but the Singapore Civil Defence Force (SCDF) said the fire was quickly put out.
          The blaze involved a kitchen stove and an exhaust duct in a restaurant on the second floor, the SCDF said, adding it was extinguished by water sprinklers before firefighters arrived.
          "There were no reported injuries. The cause of the fire is under investigation," it said.
          "The smoke was really terrible ... it got into my throat. I think it was quite thick," Nadiah Yayoh, 40, who works at a boutique in the hotel, told AFP.
          "Usually we have fire drills and normal evacuations, as well as fire practice ... This is a lesson learnt not to take it lightly."
          An AFP reporter on the scene said guests were still checking in around two hours after the blaze, but a burning smell lingered at the lobby and the second floor was dark.
          It was the second luxury hotel fire in Singapore this year.
          About 1,000 guests were evacuated due to a fire at the downtown Carlton Hotel on February 14, but no injuries were also reported. (AFP)
SMJ
SMJ
03271328
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.