हांगकांग : हांगकांग में एक महिला को गिरफ्तार करने के लिए पीपर स्प्रे (मिर्ची स्प्रे) का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तरी हांगकांग में पुलिस ने जब महिला से फेस मास्क पहनने के लिए कहा तो महिला ने इनकार कर दिया और पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया.
महिला को मास्क नहीं पहनने, एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने और पहचान पत्र नहीं दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उसे शेंग शुई के चियोंग रोड में एक सुपरमार्केट में बुलाया गया, जब महिला वहां के वर्करों के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी, उसने मास्क भी नहीं पहना था.
हांगकांग पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि महिला को कई बार चेतावनी दी गई जिसे उसने नजरअंदाज कर दिया और गुस्से में आकर एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. इसके बाद उसे काबू में करने के लिए पुलिस ने मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया. इस पूरे घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया.
गिरफ्तार महिला से अभी भी पूछताछ की जा रही है, फिलहाल महिला पर कोई आरोप तय नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें- चीन के खिलाफ एकजुट यूरोपीय यूनियन, हांगकांग को हथियार निर्यात नहीं करेगा जर्मनी
आपको बता दें कि हांगकांग सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार हांगकांग में कोरोना वायरस के अब तक 2884 संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं 23 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है.