नई दिल्ली : दिल्ली के विधायक मनजिंदर सिरसा ने पाकिस्तान के सिंध की हिंदू लड़की का अपहरण करके जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराने का दावा किया है.
उन्होंने कहा कि हर साल अल्पसंख्यक समुदाय की लगभग 1000 लड़कियों को अगवा कर लिया जाता है. सिंध में धर्म परिवर्तन की दर काफी अधिक है.
उन्होंने सरकार से उनकी मदद करने और नवगठित नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत ऐसी लड़कियों को भारतीय नागरिकता देने की अपील की है.
हिंदू लड़की के धर्मांतरण के खिलाफ अल्पसंख्यकों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किये गए. बता दें कि 3 महीने पहले एक और सिख लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसका धर्म परिवर्तित कर दिया गया था.