ETV Bharat / international

मध्य चीन में बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51 हुई - बाढ़ से हाहाकार

चीन के कई प्रांतों में इस समय बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. भारी बारिश की वजह से अब तक 51 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

flood
flood
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 5:36 PM IST

बीजिंग : मध्य चीन में सदियों की सबसे भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है और 10 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान जताया गया है. सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग ने बताया कि करीब 1000 वर्षों में सबसे भारी बारिश के कारण हेनान प्रांत में करीब 30 लाख लोग प्रभावित हुए और कुल 376,000 स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

सरकारी 'चाइना डेली' अखबार ने स्थानीय प्राधिकारियों के हवाले से बताया कि झेंगझोउ की प्रांतीय राजधानी हेनान में बारिश और बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. आर्थिक नुकसान बढ़कर 10 अरब डॉलर तक हो गया है.

करीब 1.2 करोड़ की आबादी वाले झेंगझोउ शहर में जनजीवन सामान्य हो रहा है और बचावकर्मी बाढ़ में फंसे हजारों लोगों की मदद कर रहे हैं. अस्पतालों के बाढ़ में डूबने के कारण बृहस्पतिवार को अधिकारी मरीजों को बचाने के लिए रवाना हुए.

हांगकांग स्थित 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की खबर के अनुसार, झेंगझोउ ने अपनी आपात प्रतिक्रिया का स्तर कम कर दिया है लेकिन हेनान प्रांत के अन्य हिस्सों में अब भी बारिश कहर बरपा रही है.

पढ़ें :- मध्य चीन में भारी बारिश और बाढ़, 13 लोगों की मौत, राहत कार्यों के लिए शी ने सेना की तैनात

सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने बताया कि शहर में 8,000 से अधिक सैन्य कर्मियों ने 10 अलग-अलग खतरे वाले क्षेत्रों में काम किया. आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए शहर में दान केंद्र बनाए गए हैं.

इस बीच, पांच बचाव दल बाढ़ में फसं लोगों या घायलों की मदद करने के लिए आसपास के गांवों का दौरा कर रहे हैं और वे सड़कों से बाढ़ के पानी की निकासी के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ से सड़कें नदियों में तब्दील हो गई, लोग और वाहन बह गए. बाढ़ में सैकड़ों कार बह गयीं.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : मध्य चीन में सदियों की सबसे भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है और 10 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान जताया गया है. सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग ने बताया कि करीब 1000 वर्षों में सबसे भारी बारिश के कारण हेनान प्रांत में करीब 30 लाख लोग प्रभावित हुए और कुल 376,000 स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

सरकारी 'चाइना डेली' अखबार ने स्थानीय प्राधिकारियों के हवाले से बताया कि झेंगझोउ की प्रांतीय राजधानी हेनान में बारिश और बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. आर्थिक नुकसान बढ़कर 10 अरब डॉलर तक हो गया है.

करीब 1.2 करोड़ की आबादी वाले झेंगझोउ शहर में जनजीवन सामान्य हो रहा है और बचावकर्मी बाढ़ में फंसे हजारों लोगों की मदद कर रहे हैं. अस्पतालों के बाढ़ में डूबने के कारण बृहस्पतिवार को अधिकारी मरीजों को बचाने के लिए रवाना हुए.

हांगकांग स्थित 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की खबर के अनुसार, झेंगझोउ ने अपनी आपात प्रतिक्रिया का स्तर कम कर दिया है लेकिन हेनान प्रांत के अन्य हिस्सों में अब भी बारिश कहर बरपा रही है.

पढ़ें :- मध्य चीन में भारी बारिश और बाढ़, 13 लोगों की मौत, राहत कार्यों के लिए शी ने सेना की तैनात

सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने बताया कि शहर में 8,000 से अधिक सैन्य कर्मियों ने 10 अलग-अलग खतरे वाले क्षेत्रों में काम किया. आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए शहर में दान केंद्र बनाए गए हैं.

इस बीच, पांच बचाव दल बाढ़ में फसं लोगों या घायलों की मदद करने के लिए आसपास के गांवों का दौरा कर रहे हैं और वे सड़कों से बाढ़ के पानी की निकासी के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ से सड़कें नदियों में तब्दील हो गई, लोग और वाहन बह गए. बाढ़ में सैकड़ों कार बह गयीं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.