ETV Bharat / international

कोरोना वायरस महामारी के कारण नवाज शरीफ के दिल का ऑपरेशन टला - covid 19

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का लंदन के एक अस्पताल में होने वाला दिल का ऑपरेशन कोरोना वायरस महामारी की वजह से टल गया है क्योंकि वह 'अति जोखिम' वाले मरीज हैं. तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ का लंदन में दिल की धमनी के रोग के लिए इलाज चल रहा है. पढे़ं पूरी खबर...

Breaking News
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:15 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का लंदन के एक अस्पताल में होने वाला दिल का ऑपरेशन कोरोना वायरस महामारी की वजह से टल गया है क्योंकि वह 'अति जोखिम' वाले मरीज हैं. उनकी बेटी ने यह जानकारी दी.

लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा चिकित्सा आधार पर चार हफ्तों के लिए जमानत और इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दिये जाने के बाद शरीफ (70) पिछले साल नवंबर से ब्रिटेन में हैं.

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ का लंदन में दिल की धमनी के रोग के लिए इलाज चल रहा है.

उनकी बेटी मरियम नवाज ने ट्वीट किया, 'पीएमएल-एन के शीर्ष नेता नवाज शरीफ का ऑपरेशन कोरोना वायरस की वजह से टाल दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि शरीफ अति जोखिम वाले मरीज हैं और कोविड-19 के मद्देनजर सभी ऐहतियात बरते जाने हैं. उनका इलाज जारी है और उन्हें आपकी दुआ की जरूरत है.'

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने शनिवार को पीटीआई को बताया कि शरीफ महामारी फैलने के बाद से लंदन में अपने घर पर हैं.

उन्होंने कहा, 'कोविड-19 का मामला शांत होने के बाद तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज के दिल का ऑपरेशन होगा.'

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का लंदन के एक अस्पताल में होने वाला दिल का ऑपरेशन कोरोना वायरस महामारी की वजह से टल गया है क्योंकि वह 'अति जोखिम' वाले मरीज हैं. उनकी बेटी ने यह जानकारी दी.

लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा चिकित्सा आधार पर चार हफ्तों के लिए जमानत और इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दिये जाने के बाद शरीफ (70) पिछले साल नवंबर से ब्रिटेन में हैं.

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ का लंदन में दिल की धमनी के रोग के लिए इलाज चल रहा है.

उनकी बेटी मरियम नवाज ने ट्वीट किया, 'पीएमएल-एन के शीर्ष नेता नवाज शरीफ का ऑपरेशन कोरोना वायरस की वजह से टाल दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि शरीफ अति जोखिम वाले मरीज हैं और कोविड-19 के मद्देनजर सभी ऐहतियात बरते जाने हैं. उनका इलाज जारी है और उन्हें आपकी दुआ की जरूरत है.'

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने शनिवार को पीटीआई को बताया कि शरीफ महामारी फैलने के बाद से लंदन में अपने घर पर हैं.

उन्होंने कहा, 'कोविड-19 का मामला शांत होने के बाद तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज के दिल का ऑपरेशन होगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.